स्वतंत्रता दिवस आज, समारोह की तैयारी पूरी

फोटो-25

- श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम मैदान में होगा मुख्य समारोह
- जिला पदाधिकारी करेंगे ध्वजारोहण
- गाइडलाइन के दायरे में होगा स्वाधीनता दिवस समारोह का आयोजन
- आम लोगों को नहीं किया गया है आमंत्रित
- परेड को भी किया गया सीमित
- अन्य कार्यक्रमों पर भी लगा रहेगा विराम
संवाद सहयोगी, जमुई : आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर यह स्वाधीनता दिवस समारोह यादगार होगा। इसके लिए तैयारी की जा रही है। इसी कड़ी में हर स्तर पर हर घर में तिरंगा फहराने की कवायद की जा रही है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में मुख्य समारोह का आयोजन श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम में होगा। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। रंग रोगन से लेकर पंडाल लगाने के कार्य को भी पूरा कर लिया गया है। समारोह में परेड की सलामी की भी तैयारी फुल ड्रेस रिहर्सल के साथ पूरी कर ली गई है। हालांकि समारोह में आम लोगों के शिरकत करने पर बंदिशें तो नहीं होगी, लेकिन किसी को आमंत्रित भी नहीं किया गया है। इस बार भी स्वाधीनता दिवस समारोह संक्रमण से बचाव को लेकर जारी गाइडलाइन के दायरे में ही किया जाना है। खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों पर भी विराम लगा रहेगा। यहां ध्वजारोहण जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह करेंगे। इसके पहले व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला जज अशोक कुमार गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा, जबकि पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक डा. शौर्य सुमन ध्वजारोहण करेंगे।
------------
एक नजर में प्रमुख ध्वजारोहण कार्यक्रम
व्यवहार न्यायालय परिसर- 8:00 बजे
विधिज्ञ संघ- 8:30 बजे
श्री कृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में परेड की सलामी- 8:50 बजे
श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में ध्वजारोहण- 9:00 बजे
समाहरणालय स्थित राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं ध्वजारोहण- 9:45 बजे
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय- 10:00 बजे
अनुमंडल कार्यालय- 10:10 बजे
जिला परिषद कार्यालय- 10:15 बजे
डा. भीमराव आंबेडकर स्मारक स्थल- 10:20 बजे
शहीद दुखहरण प्रसाद स्मारक स्थल- 10:30 बजे
पुलिस लाइन मलयपुर- 11:00 बजे
महादलित टोला में एक साथ सभी जगहों पर ध्वजारोहण- 11:45 बजे

अन्य समाचार