स्वतंत्रता दिवस पर आज गगन में शान से लहराएगा तिरंगा

स्वतंत्रता दिवस पर आज गगन में शान से लहराएगा तिरंगा

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां रविवार को पूरी कर ली गई। समारोह को लेकर पूरे दिन शहर में सड़कों तथा मुख्य समारोह स्थल की साफ सफाई का दौर चलता रहा। शहर की दुकानों में झंडे की भी बिक्री तेज रही। सोमवार को स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह नगर के मिंज स्टेडियम में आयोजित होगा। यहां सुबह नौ बजे जिलाधिकारी डा. नवल किशोर चौधरी ध्वजारोहण करेंगे तथा पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के साथ मिले जुले परेड की सलामी लेंगे। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रशासनिक स्तर पर रविवार की शाम तक मुख्य समारोह के अलावा तमाम सरकारी कार्यालयों में इसके आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया। समारोह को लेकर पूरे दिन शहर के चौक-चौराहों, सड़कों तथा मुख्य समारोह स्थल की साफ सफाई का दौर चलता रहा। मिंज स्टेडियम से लेकर समाहरणालय तक आने वाले मुख्य मार्ग की कई स्थानों की साफ-सफाई के कार्य को भी पूर्ण कर लिया गया। नगर परिषद के ट्रैक्टर मजदूरों के साथ पूरे दिन शहर में कूड़े का उठाव करते रहे। मुख्य समारोह स्थल मिंज स्टेडियम में होने वाले मुख्य समारोह के लिए बांस-बल्ली को व्यवस्थित तरीके से लगाने व रंग रोगन का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है। इस बीच रविवार को कई वरीय पदाधिकारियों ने मुख्य कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस बीच स्वतंत्रता दिवस को लेकर नगर के विभिन्न चौक-चौराहों पर झंडों की बिक्री भी तेज रही। झंडे की सजी दुकानों में झंडा खरीदने को लोगों की भीड़ लगी रही। स्वतंत्रता दिवस समारोह को देखते हुए शहर में लगी महापुरुषों के प्रतिमा स्थलों की भी सफाई व रंगरोगन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। रविवार को आजादी के 75 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कई सामाजिक संगठनों की ओर से तिरंगा यात्रा का भी आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से भी शहर में सुबह नौ बजे तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिला एवं सत्र न्यायाधीश विष्णुदेव उपाध्याय ने तिरंगा यात्रा को रवाना किया। ---------- शारीरिक दूरी का किया जाएगा अनुपालन स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले समारोह के दौरान शारीरिक दूरी का शत प्रतिशत अनुपालन करने का निर्देश प्रशासनिक स्तर पर दिया गया है। मुख्य कार्यक्रम स्थल पर भी लोगों को आमंत्रित करने के लिए काफी कम संख्या में ई-कार्ड जारी किए गए हैं। --------- सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर लगी रोक इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला प्रशासन की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं होगा। पिछले दो साल से कोरोना के कारण स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जा रहा है। मिंज स्टेडियम में भी बच्चों से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाएगा। मिंज स्टेडियम में आयोजित होने वाले परेड में स्काउट गाइड व एनसीसी के छात्र हिस्सा नहीं लेंगे। इसके अलावा इस साल पीटी का भी आयोजन नहीं होगा। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को भी इस साल आमंत्रित नहीं किया गया है। सिर्फ राष्ट्रगान कार्यक्रम के लिए एसएस बालिका विद्यालय की चिन्हित छात्राओं को आमंत्रित किया गया है। ---------- कलेक्ट्रेट में भी डीएम करेंगे ध्वजारोहण गोपालगंज : मुख्य समारोह स्थल मिंज स्टेडियम के अलावे जिलाधिकारी डा. नवल किशोर चौधरी कलेक्ट्रेट में सुबह नौ बजकर 45 मिनट पर ध्वजारोहण करेंगे। इसके अलावा तमाम महादलित बस्तियों में भी ध्वजारोहण किया जाएगा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश व्यवहार न्यायालय परिसर में ध्वजारोहण करेंगे। इसी प्रकार एसपी आनंद कुमार पुलिस लाइन में सुबह 11 बजे ध्वजारोहण करेंगे। ---------- अमृत सरोवरों पर भी होगा ध्वजारोहण आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले में हाल ही में तैयार किए गए अमृत सरोवरों पर भी ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके लिए 15 अमृत सरोवरों पर प्लेटफार्म बनाने व रंग-रोगन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। ध्वजारोहण के समय जिले के वरीय पदाधिकारी भी अमृत सरोवरों पर मौजूद रहेंगे। यहां ध्वजारोहण के बाद पौधारोपण का भी कार्य किया जाएगा। --------- कब कहां होगा ध्वजारोहण स्थान - समय मिंज स्टेडियम 9.00 बजे समाहरणालय 9.45 बजे एसडीओ कार्यालय 9.50 बजे एसडीपीओ कार्यालय 10.10 बजे जिला परिषद 10.20 बजे नगर थाना 10.30 बजे पुलिस लाइन 11.00 बजे

अन्य समाचार