राष्ट्रीय पर्व पर शिक्षण संस्थानों में भी शान से लहराया तिरंगा

राष्ट्रीय पर्व पर शिक्षण संस्थानों में भी शान से लहराया तिरंगा

जागरण संवाददाता, बक्सर : आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सरकारी एवं निजी स्कूलों में बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस अवसर पर शिक्षण संस्थानों में विभिन्न कार्यक्रमों की धूम रही। स्कूलों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा शान से लहराया और शिक्षण संस्थानों के प्रधान द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।
जिला मुख्यालय स्थित केन्द्रीय विद्यालय में प्राचार्य अमीना खातून ने ध्वजारोहण किया। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मी मौजूद थे। वहीं, एमपी हाईस्कूल में प्रधानाचार्य डा.विजय कुमार मिश्र, डीएवी पब्लिक स्कूल के सीनियर एवं जूनियर विंग में विद्यालय के प्राचार्य सह रिजनल डायरेक्टर ए के जाना ने ध्वजारोहण किया। आदिनाथ इंटरनेशनल स्कूल में लेफ्टिनेंट कर्नल आशुतोष ओझा एवं सेवानिवृत्त एसपी विजय सिन्हा ने ध्वजारोहण किया। मौके पर विद्यालय के निदेशक प्रमोद कुमार पांडेय, को-आर्डिनेटर प्रत्युष पांडेय, प्रधानाध्यापक विनय श्रीवास्तव, काउंसलर पियूष पुष्कर, शिवम पांडेय, सीताराम चौबे, वैजनाथ उपाध्याय आदि मौजूद थे। उधर, बक्सर पब्लिक स्कूल बाजार समिति और चीनी मिल में निदेशक निर्मल कुमार सिंह, सेंट्रल पब्लिक स्कूल में निदेशक संध्या मिश्रा, रेडियंट पब्लिक स्कूल वीर कुंवर सिंह कॉलोनी और बनस्पतिनगर में पारसनाथ सिंह, बिहार सेंट्रल स्कूल में एस के सिंह, अल्मा कंप्यूटर सेंटर में प्रबंधक संतोष कुमार एवं पूनम प्रसाद, राज कोचिंग में निदेशक राजेश कुमार चौबे, प्रज्ञा कान्वेंट स्कूल में प्राचार्य अनिरुद्ध सिंह, किड्स होम स्कूल में निदेशक रामेश्वर प्रसाद केशरी, कलावती पब्लिक स्कूल चौसा में प्राचार्य विष्णुधारी सिंह ने ध्वजारोहण किया।

अन्य समाचार