निजी विद्यालय में भी शान से लहराया तिरंगा, बच्चों ने दी सलामी

निजी विद्यालय में भी शान से लहराया तिरंगा, बच्चों ने दी सलामी

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : शहर के काली स्थान रोड स्थित डा. नंदी ग्रेस इंग्लिश स्कूल में आजादी की अमृत महोत्सव मनाया गया। इस दौरान स्कूल के निदेशक नरेंद्र कुमार पंकज ने झंडोत्तोलन कर बच्चों के साथ तिरंगे को सलामी दी। विद्यालय की प्राचार्या डा. एलोरा नंदी ने आजादी के लिए हमारे बलिदानों की बातें बताई व इस आजादी के महत्व को हमें समझना होगा तथा इसे अक्षुण बनाए रखने का हर संभव कोशिश करना होगा। इस पावन दिन पर हम सभी शपथ ले रहे हैं कि हम देश को बिखड़ने नहीं देंगे, हम एकजुट होकर, साथ मिलकर देश को प्रगति के पथ पर आगे ले चलेंगे जहां सभी समृद्ध और खुशहाल रहे सभी शिक्षित बनें और स्वस्थ रहें। इस अवसर पर बहुत संख्या में बच्चे उपस्थित हुए। वहीं स्कूल के वाइस प्रिंसिपल तुषार पंकज ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बच्चों के बीच मिठाई भी बांटी। --------- संस्कार पब्लिक एकेडमी स्कूल में बच्चों ने दी तिरंगे सलामी गोपालगंज : विजयीपुर प्रखंड के पगरा बाजार स्थित संस्कार पब्लिक एकेडमी स्कूल में आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर ध्वजारोहण मुख्य अतिथि शंभू शरण ने किया। इस दौरान बच्चों ने तिरंगे को सलामी भी दी। इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक सत्येंद्र कुमार जायसवाल, प्रधानाचार्य सोमरा उरांव, उप प्रधानाचार्य मनोज कुमार महतो, शिक्षक शिक्षिकाएं अभिभावक एवं बच्चे मौजूद रहे। ----------- आचार्य श्री सुदर्शन सेंट्रल स्कूल में किया गया ध्वजारोहण गोपालगंज : शहर के रामनरेश नगर स्थित सुदर्शन सेंट्रल स्कूल में स्कूल के निदेशक ई. विजय कुमार सिंह के द्वारा ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई। इस दौरान तिरंगे को स्कूल बच्चों ने सलामी देते हुए भारत माता की जय के नारे भी लगाए। इस मौके पर ई. आदर्श कुमार, दीपक सिंह, पूर्व प्राचार्य नेशनल कालेज फूलबदन राव, जयश्री, तरुण, भीम, गौरव, दिनेश, प्रियंका, चांदनी मौजूद थीं। --------- जेके इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया अमृत महोत्सव गोपालगंज : कुचायकोट प्रखंड के पहाड़पुर में आजादी की अमृत महोत्सव मनाया गया। इस दौरान जेके इंटरनेशनल स्कूल परिसर में ध्वजारोहण मुख्य रूप से बीजेपी के वरिष्ठ नेता उमेश प्रधान, विद्यालय के संचालक प्रमोद सिंह, विद्यालय की संचालिका सरस्वती देवी, विद्यालय के प्रबंधक पुष्कल कुमार सिंह उर्फ निप्पू कुमार के द्वारा किया गया। इस मौके पर मौजूद बच्चों ने तिरंगे को सलामी भी दी। ---------- बिहार विकास विद्यालय में तिरंगे को दी गई सलामी गोपालगंज : शहर के काली स्थान रोड स्थित बिहार विकास विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण विद्यालय के प्रबंधक अनिल कुमार श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। इस दौरान महिला पुलिस के बीच अंग वस्त्र का वितरण भी किया गया। साथ ही बच्चों के बीच मिठाई भी बांटी गई। इस मौके पर शिक्षक प्रदीप कुमार वर्मा, सुनील कुमार, जेके पारीत, अली अहमद, संध्या, श्वेता, काजल, प्रशांत कुमार, अशोक कुमार, सहित कई शिक्षक मौजूद थे। ------- सेंट जेवियर हाई स्कूल में तिरंगे को दी गई सलामी शहर के तिरविरवा स्थित सेंट जेवियर हाई स्कूल में बड़ी धूमधाम से आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। इस दौरान स्कूल के प्रिंसिपल शाह मनाल शिक्षक इंचार्ज फिरदोस बेगम एवं विक्की कुमार एवं स्कूल के सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही स्कूल बच्चों के संग शिक्षकों ने तिरंगे को सलामी भी दी।

अन्य समाचार