नहर में डूबने से खेत पटाने गए किसान की मौत, हंगामा

नहर में डूबने से खेत पटाने गए किसान की मौत, हंगामा

जागरण टीम,आरा/उदवंतनगर : भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भगवतीपुर गांव में मंगलवार की शाम नहर में डूबने से खेत पटाने गए एक किसान की मौत हो गई। बुधवार सुबह करीब नौ बजे किसान का शव भगवतीपुर व कुसुमांही टोला के बीच नहर से शव बरामद किया गया। मृतक 59 वर्षीय सूर्यदेव सिंह उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भगवतीपुर गांव वार्ड नंबर दो निवासी स्व.गबुदन सिंह के पुत्र थे। इधर, हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीण मुआवजे की मांग करते हुए सड़क पर उतर गए और बेलाउर के समीप शव के साथ आरा-सहार मार्ग को जाम कर दिया। करीब आधा-एक घंटे तक परिचालन अवरुद्ध रहा। नहर पार करने के दौरान हुआ हादसा मृतक के पुत्र धनंजय सिंह ने बताया कि उनके पिता गांव के बाधार स्थित खेत पटाने गए थे। खेत पटाने के बाद जब वे लौटने के क्रम में नहर पार कर रहे थे कि उसी दौरान वे नहर में गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई। देर रात जब वे घर वापस नहीं लौटे तो घरवालों के साथ उनकी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। बुधवार की सुबह जब ग्रामीण अपने-अपने खेत की ओर जा रहे थे, तभी उन्होंने नहर में उनके शव को पड़ा देखा। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना मृतक के स्वजन और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मृतक के स्वजन व उदवंतनगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मृतक अपने तीन भाई व एक बहन में दूसरे स्थान पर थे। मृतक के परिवार में पत्नी मंदोदरी देवी,तीन पुत्र धनंजय सिंह,मुकेश सिंह व छोटू सिंह एवं एक पुत्री फुलकुमारी है।

अन्य समाचार