अवैध धंधे की लेनदेन में अगवा युवक बरामद, अपहृत और अपहरणकर्ता गिरफ्तार

अवैध धंधे की लेनदेन में अगवा युवक बरामद, अपहृत और अपहरणकर्ता गिरफ्तार

ये लोग बाइक चोरी करके उसकी बिक्री करते हैं , चोरी की बाइक बेचकर जमा हुए रुपए के बटवारे को लेकर हुआ था विवाद जागरण संवाददाता शेखपुरा अगवा युवक को बरामद करने निकली पुलिस ने एक बड़े अंतर जिला गिरोह का उद्भेदन किया है। इस मामले में अगवा हुआ युवक भी इसी गिरोह का सदस्य निकला। पुलिस ने इस मामले में बरामद अपहृत के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक विधि विरुद्ध किशोर को पुलिस ने निरुद्ध किया है। इस कार्रवाई में चोरी की दो बाइक तथा एक देसी कट्टा के साथ सात जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में मदारी गांव निवासी अपहृत युवक धनंजय कुमार, महसार निवासी नवीन कुमार और कार्यानंद महतो शामिल हैं। वहीं शेखपुरा नगर के एक मोहल्ला निवासी एक किशोर को भी पुलिस ने इस मामले में निरुद्ध किया है। उसे किशोर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। बताया गया कि 15 अगस्त को सिरारी ओपी के मदारी गांव के युवक धनंजय कुमार को दिन दहाड़े अगवा कर लिया गया था। पुलिस को सूचना के बाद सिरारी ओपी प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस ने टीम बनाकर बगल के महसार गांव से धनंजय को उसी रात सुरक्षित बरामद कर लिया गया। साथ ही दो अपहर्ता नवीन कुमार व कार्यानंद महतो को गिरफ्तार किया गया। यहां से चोरी की दो बाइक भी जब्त की गई। इन दोनों की निशानदेही पर शेखपुरा बाजार में छापेमारी हुई, जिसमें एक किशोर के पास से एक देसी कट्टा और सात जिंदा कारतूस मिला। एक खोखा भी बरामद किया गया है। अवैध धंधे के हिसाब में हुआ अपहरण पुलिस ने बताया अपहृत धनंजय और गिरफ्तार अपहरणकर्ता सभी एक ही काले धंधे के गिरोह से जुड़े लोग हैं। ये लोग बाइक चोरी करके उसकी बिक्री करते हैं। धनंजय भी इसी गिरोह का सक्रिय सदस्य है। चोरी की बाइक बेचकर जमा हुए रुपए के बटवारे में धनंजय कुछ अधिक पैसा रख लिया था। इसको लेकर गिरोह के बाकी लोग धनंजय से खार खाए हुए थे। लेनदेन के इसी विवाद में गिरोह के सदस्यों ने ही 15 अगस्त को धनंजय को अगवा कर लिया था। वहीं धनंजय के द्वारा शेखपुरा के किशोर को देसी कट्टा और आठ गोली 16 हजार में बेची गई थी। उसकी निशानदेही पर ही पुलिस छापेमारी की।
महिला हेल्पलाइन और सशक्त बनाया जायेगा यह भी पढ़ें

अन्य समाचार