नहीं रहे महंत रामदासजी महाराज, अंतिम दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

मधुबनी । शहर के बड़ा बाजार गदियानी स्थित श्रीराम जानकी मंदिर के महंत रामदासजी महाराज का निधन मंदिर परिसर में हो गया। महंत रामदासजी महाराज का अंतिम दर्शन के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े। श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के बीच उनके पार्थिव शरीर को एक वाहन में रखकर जुलूस निकाली। शहर भ्रमण करते हुए जुलूस मंदिर परिसर पहुंचा। बाद में मंदिर परिसर में उनके पार्थिव शरीर को समाधि दी गई। जुलूस में शामिल समाजसेवी मनोज कुमार मुन्ना ने बताया कि महंत रामदासजी महाराज मंदिर के विकास, धार्मिक अनुष्ठान व समाजसेवा में अपना जीवन गुजार दिए। उनकी कमी सदैव खलती रहेगी। जुलूस में गुरु महाराज हित राम दास, मंदिर के पुजारी अजय रामदास, पवन राउत, संजय चौधरी, पवन यादव, गणेश यादव, जितेंद्र यादव, ध्रुव प्रसाद, पप्पू यादव, श्याम प्रसाद, संतोष प्रसाद, दीपू यादव, कपिलेश्वर यादव, रामबाबू यादव, परमेश्वर प्रसाद, प्रदीप यादव, जितेंद्र यादव, मंटू प्रसाद, बैजनाथ प्रसाद, विश्वनाथ यादव, मनीष ठाकुर, संतोष यादव, रमेश कुमार, धर्मवीर प्रसाद, चंदन यादव, सनी ठाकुर, किशन यादव, आलोक यादव, केदारनाथ प्रसाद सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।


--------------------------------
इनसेट :: अवकाश प्राप्त शिक्षक का निधन जासं, मधुबनी : पंडौल प्रखंड के विजयी गांव निवासी अवकाश प्राप्त शिक्षक महेन्द्र नारायण झा उर्फ वैदिक बाबू का निधन उनके पैतृक आवास पर हो गया। चार्टर एकाउंट रमेश चन्द्र झा के पिता महेन्द्र नारायण झा के निधन पर केनरा बैंक के अवकाश प्राप्त शाखा प्रबंधक डा. देवनारायण झा, भगवान झा, दयाकांत झा, राजेंद्र झा, श्यामनाथ झा, असर्फी राम, प्रभु ठाकुर, भरोसी यादव, रंजीत यादव, रामकुमार साह, भोगी राम आदि ने शोक व्यक्त किया है।

अन्य समाचार