नापतोल विभाग के निरीक्षक ने फुलकाहा के 27 दुकानदारों को दिया नोटिस

फोटो नंबर 17 एआरआर 13

संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया): तरह-तरह के उपाय कर सामान की खरीददारी पर घटतौली करने वाले दुकानदारों के खिलाफ माप-तौल विभाग ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। अररिया माप-तौल विभाग के निरीक्षक रजनीश कुमार के नेतृत्व में बुधवार को नरपतगंज प्रखंड के भारत नेपाल सीमा से सटे फुलकाहा बाजार में अभियान चलाकर तीन दर्जन दुकानदारों के तराजू की जांच की गई। साथ ही बिना निबंधन के तराजू का उपयोग कर रहे 27 दुकानदारों को नोटिस दिया गया। नोटिस के माध्यम से दुकानदारों को निर्देश दिया गया कि सभी दुकानदार अपने-अपने दुकान पर रखे तराजू का निबंधन करा लें, नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई किया जाएगा। नोटिस जारी करने के साथ ही दुकानदारों को एक सप्ताह का समय दिया गया। अगर एक सप्ताह के अंदर तराजू का निबंधन दुकानदार नहीं कराते हैं तो उनपर कार्रवाई किया जाएगा। माप-तौल निरीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि सामान की खरीददारी करने के दौरान दुकानदारों के घर घटतौली किया जा रहा है। इसकी शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई किया गया है। वहीं उन्होंने बताया कि जांच के दौरान फुलकाहा बाजार के आसपास के मिठाई दुकानदारों को भी निर्देश दिया गया कि मिठाई के साथ दुकानदार डब्बा का वजन नहीं करें। अगर मिठाई के साथ डब्बे का वजन करने की शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि लगातार फुलकाहा सीमावर्ती क्षेत्र के बाजारों की शिकायत मिल रही थी कि यहां के दुकानदार माप तोल का लाइसेंस नहीं बनाया है जिससे ग्राहकों से ठगी किया जाता है। निरीक्षक के निरीक्षण से क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल रहा। कुछ दुकानदार दुकान बंद कर भाग निकले थे उन्हें भी सचेत रहने के लिए उन्होंने कहा। कहा कि ऐसे दुकानदारों को चिन्हित कर अगली बार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अन्य समाचार