नरपतगंज: शराब तस्करों को लाइन दे रहे चार लाइनर गिरफ्तार

फुलकाहा पुलिस ने मंगलवार की रात्रि स्कार्पियो वाहन समेत चारों को किया गिरफ्तार

लाइनर से संपर्क टूटते ही शराब लदी वाहन लेकर तस्कर हुए फरार
पकड़े गए चारों आरोपित से पुलिस कर रही है गहन पूछताछ
फोटो नंबर 17 एआरआर 20
संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया): इंडो-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में शराब तस्करी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस और एसएसबी डाल डाल तो शराब तस्कर पात पात वाली कहावत को चरितार्थ कर रहे है। मंगलवार की मध्य रात्रि नरपतगंज क्षेत्र के फुलकाहा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के भंगही चौक से स्कार्पियो सवार चार शराब लाइनर को गिरफ्तार किया। स्कार्पियो पर सवार चारों लाइनर मोबाइल पर शराब लदी वाहन को लाइन दे रहे थे। लाइनर से संपर्क टूटते ही शराब तस्कर गाड़ी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने चारों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में नरपतगंज प्रखंड के सिमराही निवासी रूपेश कुमार यादव, तामगंज निवासी रणधीर कुमार, भोड़हर निवासी शिवकुमार साह, लक्ष्मीपुर निवासी स्कार्पियो चालक रंजीत कुमार शामिल है। गिरफ्तार किए गए चारों लाइनरों से पुलिस ने कड़ी पूछताछ किया। पूछताछ में कई तस्करों से सांठगांठ होने का मामला सामने आया है। गिरफ्तार चारो युवकों में एक नरपतगंज प्रखंड के तामगंज निवासी रणधीर कुमार ने लगातार फुलकाहा बाजार निवासी रवि गुप्ता शराब तस्कर से मोबाइल से संपर्क में रहा। यह खुलासा फुलकाहा थानाध्यक्ष नगीना कुमार ने किया। पुलिस ने चारों का मोबाइल डिटेल को खंगाल कर चारों आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष नगीना कुमार ने बताया कि इंडो नेपाल सीमा सड़क पर मध्य रात्रि में स्कॉर्पियो वाहन से लगातार स्कॉर्पियो पर बैठे लाइनर शराब तस्करों से संपर्क में बने हुए थे बताया कि सभी से कड़ी पूछताछ की जा रही है। विधि संगत कार्रवाई करने की बात कही। एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि फुलकाहा थाना क्षेत्र के भंगही चौक पर स्कार्पियो वाहन में चार लोगों को पकड़ा गया है। इस बाबत थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है।
नापतोल विभाग के निरीक्षक ने फुलकाहा के 27 दुकानदारों को दिया नोटिस यह भी पढ़ें

अन्य समाचार