चिटू हत्याकांड के नामजद आरोपित ने रानीगंज पुलिस की दबिश के कारण न्यायालय में किया आत्मसमर्पण

परिहारी पंचायत के गोपालपुर गांव में बीते 27 जनवरी की रात्रि में हुई थी हत्या।

न्यायालय के द्वारा कुर्की का इश्तेहार 12 अगस्त को चिपकाया गया था।
संसू, रानीगंज(अररिया): रानीगंज थाना क्षेत्र के परिहारी पंचायत वार्ड संख्या 12 गोपालपुर गांव में बीते 27 जनवरी की रात्रि में हुई चिटू उर्फ छोटू हत्याकांड के नामजद आरोपित दयानंद राम रानीगंज पुलिस की दबिश के कारण बुधवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। रविवार को रानीगंज पुलिस ने कुर्की के लिए इस्तेहार चिपकाया था। जल्द से जल्द आत्मसमर्पण करने का दबाव बनाया था। बताते चलें कि बीते 28 जनवरी की सुबह में गोपालपुर गांव निवासी लखन ऋषिदेव का पुत्र चिटू उर्फ छोटू कुमार का शव को घर में फंदे से लटकते देखा गया था। भागलपुर से मामले की जांच के लिए एसएफएल की टीम को रानीगंज थानाध्यक्ष कौशल कुमार के सूचना पर घटनास्थल पर बुलाकर छानबीन किया गया था। मृतक के पिता के बयान पर रानीगंज थाना में केस दर्ज किया गया। जिसमे परिहारी पंचायत के मुखिया दयानंद राम, उनके भाई विद्यानंद राम व उनकी पत्नी, गोविद राम तथा संजय सिंह को नामजद आरोपित किया। साथ ही मृतक के पिता ने बताया कि मृतक मुखिया के भाई विद्यानंद राम की पुत्री से प्रेम करता था और हत्या होने से पंद्रह दिनों पूर्व मुखिया की भतीजी मृतक के घर में आकर चार दिन तक रही भी थी। इसके बाद स्वजनों की सहयोग से लड़की को लेकर चले गए थे। इसके मुखिया दयानंद राम व उनके स्वजन ने मिलकर मारपीट किया और धमकी दिया की तुम्हारे बेटे को फांसी लगाकर जान मार देंगे। बताते चलें कि पूर्व में ही इस मामले में विद्यानंद राम तथा गोविद राम तथा संजय सिंह को जेल भेज दिया गया है। लेकिन मुखिया दयानंद राम पुलिस को लगातार चकमा दे रहे थे। लेकिन न्यायालय से कुर्की का इस्तेहार आने के बाद रानीगंज पुलिस ने मुखिया दयानंद राम के घर पर पहुंच कर इस्तेहार चिपकाया था। वहीं रानीगंज थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया कि चिटू हत्याकांड के नामजद आरोपित दयानंद राम ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है।
नापतोल विभाग के निरीक्षक ने फुलकाहा के 27 दुकानदारों को दिया नोटिस यह भी पढ़ें

अन्य समाचार