तीन दशक बाद भी सामुदायिक भवन में चल रहा है गढ़पुरा प्रखंड सह अंचल कार्यालय

तीन दशक बाद भी सामुदायिक भवन में चल रहा है गढ़पुरा प्रखंड सह अंचल कार्यालय

संसू, गढ़पुरा (बेगूसराय) : भूमि एवं भवन विहीन प्रखंड सह अंचल कार्यालय का भवन बनाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है, परंतु गढ़पुरा प्रखंड सह अंचल कार्यालय को अब तक अपना भूमि और भवन उपलब्ध नहीं हो पाया है। वर्ष 1994 में मुख्यमंत्री रहे लालू प्रसाद यादव ने प्रखंड का विधिवत उद्घाटन गढ़पुरा की ऐतिहासिक धरती पर आकर किए थे। 27 वर्ष से अधिक होने के बावजूद अब तक प्रखंड एवं अंचल के लिए भूमि नहीं मिलने से दोनों विभाग तथा इससे संबंधित विभागों के लिए कार्यालय भवन तथा पदाधिकारी एवं कर्मियों के लिए आवास का निर्माण नहीं हो पाया है। प्रखंड सह अंचल कार्यालय जिला परिषद के डाक बंगला परिसर में बनाए गए सामुदायिक भवन में चल रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि 2001 से सीओ के पद पर यहां कई पदाधिकारी आए और चले गए, परंतु प्रखंड सह अंचल के लिए भूमि का अधिग्रहण नहीं कर पाए हैं। इसको लेकर प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का काम भवन के अभाव में जैसे तैसे चल रहा है। इन कार्यालयों के संबंधित विभागों, कृषि कार्यालय, पंचायती राज कार्यालय, श्रम कार्यालय, आइसीडीएस कार्यालय, प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख के कक्ष, निर्वाचन कार्यालय, स्वच्छता कार्यालय तथा अंचल के राजस्व अधिकारी के कक्ष एवं कार्यालय, अंचल निरीक्षण के कक्ष एवं कार्यालय, एमओ के कक्ष एवं कार्यालय सहित कई अन्य कार्यालय का कामकाज भी बमुश्किल चलाया जा रहा है। पदाधिकारी से लेकर कर्मी तक सरकारी आवास के अभाव में किराए के मकान में रह रहे हैं। इस संबंध में सीओ स्मिता कुमारी ने बताया कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय की भूमि प्रक्रियाधीन है।

अन्य समाचार