इंद्रपुरी बराज पर सिंचाई के लिए फिलहाल पर्याप्त पानी उपलब्ध

इंद्रपुरी बराज पर सिंचाई के लिए फिलहाल पर्याप्त पानी उपलब्ध

संवाद सहयोगी, डेहरी आन-सोन: रोहतास। इंद्रपुरी बराज पर खरीफ फसल की सिंचाई के लिए फिलहाल पर्याप्त पानी उपलब्ध है। सोन के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र में भारी वर्षा के बाद इंद्रपुरी बराज पर गुरुवार को लगभग 26 हजार क्यूसेक पानी पहुंच रहा है। बराज का पाण्ड लेवल मेंटेन करने के बाद आज 11699 क्यूसेक पानी सोन नदी में बहाया जा रहा है।
जल संसाधन विभाग मानीटरिंग सेल के कार्यपालक अभियंता कुणाल ने बताया कि सोन के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र मध्यप्रदेश, झारखंड व उत्तरप्रदेश में हो रही वर्षा के कारण सोन के जलस्तर में काफी वृद्धि हुई है। बराज पर 24 घंटे अधिकारी व कर्मचारी निगरानी के लिए तैनात हैं। फिलहाल 26 हजार क्यूसेक से अधिक पानी ऊपरी जलग्रहण से प्राप्त हो रहा है, जिसमे बराज का पाण्ड लेवल 355 मेंटेन करने के बाद 11699 क्यूसेक पानी सोन नदी में बहाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज पश्चिमी संयोजक नहर में 9558 व पूर्वी संयोजक नहर में 4660 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। पश्चिमी संयोजक नहर के माध्यम से मुख्य नहर, शाखा नहर व वितरणीयो के अंतिम छोर तक पानी तातिल व्यवस्था लागू कर पहुंचाया जा रहा है। हर खेत तक नहर का पानी पहुंचाने को ले विभाग प्रयास कर रहा है।

अन्य समाचार