सलौना स्टेशन पर चला सघन टिकट जांच अभियान

सलौना स्टेशन पर चला सघन टिकट जांच अभियान

संवाद सहयोगी, बखरी (बेगूसराय) : गुरुवार को सालौना स्टेशन पर सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई समस्तीपुर आरपीएफ तथा टीएलसी एस्कार्ट की संयुक्त टीम द्वारा टीएलसी ड्राइव के तहत की गई। टीम का नेतृत्व आरपीएफ की ओर से सब इंस्पेक्टर पीके चौधरी तथा सब इंस्पेक्टर निशा कुमारी कर रही थीं। जबकि डीआरएम एस्कार्ट का नेतृत्व रामचंद्र पासवान एवं समस्तीपुर रेड टीम का नेतृत्व संजय कुमार पांडेय कर रहे थे। सब इंस्पेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान समस्तीपुर से सलौना स्टेशन तक चलाया गया। इसके बाद टीम समस्तीपुर वापस हो गई। इस दौरान विभिन्न स्टेशनों पर कुल 26 यात्री बगैर टिकट जबकि करीब 250 यात्री अपना सामान बुक कराए बगैर यात्रा करते पकड़े गए। दोषी यात्रियों से बतौर जुर्माना 20 हजार रुपये की वसूली की गई। इंस्पेक्टर ने बताया कि इसके अलावा अभियान के दौरान सलौना स्टेशन पर प्रतिदिन की अपेक्षा 180 टिकट अधिक कटे। इससे विभाग को पांच हजार रुपये अधिक प्राप्त हुए। इसी तरह हसनपुर में प्रतिदिन की अपेक्षा 220 तथा सिंघिया घाट में 40 टिकट की अधिक बिक्री हुई। इससे हसनपुर में सात हजार और सिंघिया में 1300 कुल मिलाकर 13300 रुपये अतिरिक्त राजस्व की प्राप्ति हुई। जांच अभियान में टीएलसी एस्कार्ट के कुल 15 टीटीई तथा आरपीएफ की छह टीमें काम कर रही थी। जांच अभियान से बगैर टिकट यात्रा करने वाले लोगों में दहशत का माहौल था। टीम के सदस्यों ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

अन्य समाचार