पावर एवं ट्रैफिक ब्लाक को लेकर परिचालन पर पड़ेगा असर

संवाद सूत्र, सिमुलतला (जमुई): पूर्व रेलवे के हावड़ा मंडल के रसूलपुर-पालसिट-शक्तिगढ़ सेक्शन में तीसरी लाइन के निर्माण के कारण हावड़ा-वर्धमान मेन एवं कोड लाइनों पर मेमारी और जौग्राम स्टेशनों के बीच 20 अगस्त से तीन सितंबर तक प्रत्येक दिन 90 मिनट के लिए दोपहर एक बजकर 30 मिनट से शाम तीन बजे तक के लिए पावर एवं ट्रैफिक ब्लाक लिया जाएगा। इस कारण कई गाड़ियों के परिचालन पर असर पड़ेगा। इस आशय की जानकारी आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ अमिताभ चटर्जी ने एक विज्ञप्ति जारी कर गुरुवार को दी।

--
इस ट्रेन का होगा पुनर्निर्धारण

- 13029 हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस 22, 26 और 30 अगस्त को छोड़कर दो सितंबर तक रात्रि 11:20 बजे के बजाय मध्य रात्रि एक बजकर 20 मिनट पर हावड़ा से खुलेगी।
-----------
दानापुर मंडल के झाझा के बाद आसनसोल मंडल में ये गाड़ियां होगी नियंत्रित • 12370 कुंभ एक्सप्रेस 19, 20, 23, 24, 27, 29, 31 अगस्त और दो सितंबर तक 80 मिनट तक नियंत्रित की जाएगी।
• 12328 उपासना एक्सप्रेस 21, 25, 28 अगस्त और एक सितंबर को 80 मिनट तक नियंत्रित की जाएगी।
• 13022 मिथिला एक्सप्रेस 22, 26 और 30 अगस्त को छोड़कर 19 अगस्त से दो सितंबर तक 85 मिनट तक नियंत्रित की जाएगी।
• 15052 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस 25 अगस्त एवं एक सितंबर को 65 मिनट तक नियंत्रित की जाएगी।
• 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस 19, 21, 23, 28, 29 अगस्त और दो सितंबर को 65 मिनट तक नियंत्रित की जाएगी।
• 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस 20, 24, 27, 31 अगस्त को 65 मिनट तक नियंत्रित की जाएगी।

अन्य समाचार