श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आज, राधा-कृष्ण मंदिरों में लगेगा मेला

संवाद सहयोगी, लखीसराय : शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी है। भगवान श्रीकृष्ण के जन्म दिवस को लेकर श्रद्धालुओं में भी काफी उत्साह है। जिला अंतर्गत राधा-कृष्ण मंदिरों और ठाकुरबाड़ी को विशेष रूप से सजाया गया है। शहर के नया बाजार राधा कृष्ण मंदिर में भी जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जाएगी। उधर शहर के बालिका विद्यापीठ लखीसराय में दो साल बाद शुक्रवार की शाम जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इसको लेकर गुरुवार को विद्यालय के प्राचार्य शैलेंद्र कुमार और उषा शर्मा की देखरेख में दिनभर कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। वहीं विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा जन्माष्टमी उत्सव कार्यक्रम का फाइनल पूर्वाभ्यास किया गया। विद्यालय के प्राचार्य शैलेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर बालिका विद्यापीठ के गीता भवन में जन्माष्टमी उत्सव मनाया जाता रहा है। पिछले दो सालों से कोरोना के कारण कार्यक्रम नहीं हुआ था। इस बार जन्माष्टमी उत्सव भव्य रूप से मनाए जाने की तैयारी की गई है। प्राचार्य ने बताया कि शुक्रवार की शाम जन्माष्टमी उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार करेंगे। कार्यक्रम में शहर के अन्य गणमान्य लोग एवं बच्चों के अभिभावकों को आमंत्रित किया गया है। जन्माष्टमी कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव, बाल लीला, कंस दरबार, माखन चोरी सहित अन्य कई मनमोहक गीत संगीत, नृत्य के सोपान प्रस्तुत किए जाएंगे। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम की तैयारी को लेकर अंतिम पूर्वाभ्यास किया। विद्यालय के गीता भवन परिसर को विशेष रूप से सजाया गया है। मंत्री सुगंधा शर्मा एवं प्राचार्य शैलेंद्र कुमार ने यह जानकारी दी।


अन्य समाचार