मिथिला में कर्म और सत्य की है प्रधानता : आलोक

संसू, कहरा (सहरसा): नगर पंचायत के बनगांव बाबाजी कुटी परिसर में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय मेला का उद्घाटन गुरुवार की शाम पूर्व मंत्री डा. आलोक रंजन, पूर्व विधायक संजीव झा, किशोर कुमार मुन्ना सहित अन्य अतिथि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

पूर्व मंत्री ने अपने संबोधन में कहा है कि भगवान श्रीकृष्ण कर्म एवं सत्य को प्रधानता दिए थे। यह मिथिला की संस्कृति है। यहां भी कर्म व सत्य की प्रधान है। पूर्व विधायक श्री झा ने कहा कि आदि काल से ही संत शिरोमणि बाबा लक्ष्मी नाथ गोसाईं द्वारा बनगांव की भूमि पर इस मेला का आयोजन किया जाता था जो विख्यात है। जबकि पूर्व विधायक श्री मुन्ना ने कहा कि बनगांव मेला सामाजिक सोहार्द एवं एकता का प्रतीक है। बनगांव में इस तरह के आयोजन से आपस में मिलने का अवसर प्रदान करता है।

समारोह की शुरुआत पं. रघुवंश झा, माधव झा के द्वारा मंगलाचरण वाचन के साथ शुरू हुआ। उद्घाटन समारोह मे पहुंचे अतिथियों का आयोजन समिति द्वारा पाग चादर देकर से सम्मानित किया।ललितेश मिश्र अध्यक्षता व विजयवर्धन के संचालन में आयोजित समारोह को भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष लाजवंती झा,कांग्रेस नेता विद्यानंद मिश्र, मेला समिति अध्यक्ष भोला खां सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। मौके पर मेला अध्यक्ष भोलेनाथ खां,उपाध्यक्ष ललित मिश्र, कोषाध्यक्ष संजय कुमार, गजेंद्र नारायण खां,बंग्टू झा,पंडित रघुवंश झा,पंडित माधव झा,विद्यानंद मिश्र,शशिधर ठाकुर,धनंजय झा,निर्मल मिश्र सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।बलुआहा में जन्माष्टमी के अवसर पर गुरुवार को नवनिर्मित मंदिर में रा तीन दिवसीय मेला का आयोजन किया गया हैं।आयोजित मेला का उद्घाटन लोजपा नेता छत्री यादव,मुखिया अरूण यादव, पूर्व मुखिया इंदल यादव सहित अन्य ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर सुरेंद्र यादव, विजय यादव, अनिल यादव, सौरभ कुमार, सावन कुमार, जीवन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

अन्य समाचार