अब दाल-रोटी भी महंगा, पेट काटने लगे लोग

जागरण संवाददाता, मुंगेर : ऐसा कहा जाता था कि दाल-रोटी गरीबों का भोजन है, लेकिन खाद्य सामग्रियों की बढ़ती कीमत के बीच यह कहना अब मुश्किल हो गया है। आटा से लेकर दाल तक की कीमतों में इजाफा हुआ है। गेहू की बढ़ती कीमत के कारण आटा के भाव में इतनी तेजी आई कि मजदूरी कर परिवार चलाने वाले लोग अब इसे किलो की जगह आधा किलो खरीद कर उसी में बाल बच्चों के साथ पेट भरते हैं। खाद्य सामग्रियों की लगातार बढ़ रही कीमत पर गौर करें तो बीते वर्षो की अपेक्षा इसमें 15 से 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वहीं एक माह से सात से आठ प्रतिशत की वृद्धि देखी जा रही है। लगातार बढ़ रही इस कीमतों ने मध्यमवर्गीय परिवार के बजट को बिगाड़ दिया है। 10 से 15 हजार में चलने वाला परिवार को अब पुराने ढंग से चलाने के लिए 15 से 20 हजार लगता है। किराना दुकानदार केदार केसरी कहते है बढ़ती महंगाई के कारण सामग्रियों की बिक्री भी प्रभावित हुई है। ग्राहक अब समान कम मात्रा में खरीदते है।


---------
सीमेंट स्थिर, सरिया में वृद्धि
सरिया सीमेंट दुकानदार शिवकुमार यादव ने बताया कि सीमेंट का दाम बीते एक वर्षो से स्थिर है। सीमेंट की कीमत बीते वर्ष चार सौ रुपये प्रति बोरी थी। अब भी दर नहीं बढ़ा है। सरिया का दाम बढ़ा हुआ है। सरिया बीते वर्ष 70 रुपये प्रतिकिलो था। जुलाई में यह 93 रुपये प्रतिकिलो था। अभी 84 रुपये प्रतिकिलो है।
--------------
जुलाई-2021
आलू- 20 रुपये प्रतिकिलो
प्याज- 20 रुपये प्रतिकिलो
आटा- 22 रुपये प्रतिकिलो
सत्तू- 90 रुपये प्रतिकिलो
बेसन- 60 रुपये प्रतिकिलो
सर्फ-50 रुपये प्रतिकिलो
शुद्ध घी- 480 रुपये प्रतिकिलो
सरसों तेल- 180 रुपये लीटर
अरहर दाल- 100 रुपये प्रतिकिलो
उड़द दाल- 110 रुपये प्रतिकिलो
मूंग दाल- 110 रुपये प्रतिकिलो
चना दाल- 60 रुपये प्रतिकिलो
मसूर दाल- 80 रुपये प्रतिकिलो
मंसूरी चावल- 35 रुपये प्रतिकिलो
सोनम अरवा- 50 रुपये प्रतिकिलो
कतरनी चावल- 60 रुपये प्रतिकिलो
--------------
जुलाई-2022
आलू- 25 रुपये प्रतिकिलो
प्याज- 25 रुपये प्रतिकिलो
आटा-30 रुपये प्रतिकिलो
सत्तू-110 रुपये प्रतिकिलो
बेसन-80 रुपये प्रतिकिलो
शुद्ध घी- 550 रुपये प्रतिकिलो
सरसों तेल- 200 रुपये प्रतिकिलो
अरहर दाल- 120 रुपये प्रतिकिलो
उड़द दाल-120 रुपये प्रतिकिलो
मूंग दाल-120 रुपये प्रतिकिलो
चना दाल- 75 रुपये प्रतिकिलो
मसूर दाल- 90 रुपये प्रतिकिलो
मंसूरी चावल- 42 रुपये प्रतिकिलो
सोना अरवा- 70 रुपये प्रतिकिलो
कतरनी अरवा- 85 रुपये प्रतिकिलो
------------
अगस्त-2022 अब तक
आलू 26 रुपये प्रतिकिलो
प्याज 24 रुपये प्रतिकिलो
आटा-लोकल 32 रुपये प्रतिकिलो
सत्तू-115 रुपये प्रतिकिलो
बेसन- 90 रुपये प्रतिकिलो
शुद्ध घी- 600 रुपये प्रतिकिलो
सरसों तेल- 190 से 210 रुपये प्रतिकिलो
अरहर दाल- 125 रुपये प्रतिकिलो
उड़द दाल-125 रुपये प्रतिकिलो
मूंग दाल-130 रुपये प्रतिकिलो
चना दाल- 80 रुपये प्रतिकिलो
मसूर दाल-95 रुपये प्रतिकिलो
मंसूरी चावल- 45 रुपये प्रतिकिलो
सोनम अरवा-75 रुपये प्रतिकिलो
कतरनी अरवा- 90 रुपये प्रतिकिलो

अन्य समाचार