आकर्षक झांकियों और पंडाल में गूंज रहा श्री राधे राधे...

आकर्षक झांकियों और पंडाल में गूंज रहा श्री राधे राधे...

संवाद सहयोगी, छौड़ाही (बेगूसराय) : भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर शुक्रवार की सुबह से ही जिले में श्रीकृष्ण, राधे राधे की स्वर लहरियां गूंज रही है। गांव के टोले से लेकर शहर तक में स्थापित सभी ठाकुरबाड़ी को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। इसके अलावा घर-घर में बाल रूप श्रीकृष्ण की वेषभूषा में बालक-बालिकाएं माहौल को कृष्णमय बनाए हुए हैं। आकर्षक झांकियां भी लगाई गई है। तेघड़ा का विश्व प्रसिद्ध श्रीकृष्ण मेला परवान पर है। चेरिया बरियारपुर, मंसूरचक, वीरपुर, छौड़ाही, खोदावंदपुर में भी कई जगह मेले का आयोजन हो रहा है।
वर्षा ने बढ़ाई जन्माष्टमी मेला समितियों की परेशानियां यह भी पढ़ें
दूसरी तरफ छोटी-छोटी गैया, छोटे-छोटे ग्वाल, छोटों सो मेरो मदन गोपाल..., सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल, बटहा के सभागार में जब मधुर स्वर में इन पंक्तियों को संगीताचार्य रामबाबू कुमार ने हारमोनियम पर गुनगुनाया तो मंच पर नन्हीं सी राधा और बालरूप कृष्ण के पांव थिरकने लगे। उपस्थित दर्शकगण भी भावविभोर हो उठे। मंत्रमुग्ध होकर सभी श्रीकृष्ण की भक्ति के आनंदरूपी सागर में गोते लगाने लगे। मौका था, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर विद्यालय में आयोजित राधाकृष्ण रुपसज्जा कार्यक्रम का। मीडिया प्रभारी विजयव्रत कंठ ने जानकारी दी कि भाग लेने वाले बच्चों में तृषा, प्रगति, निष्ठा, साधना, अंकित, आयुष, आद्या, सृष्टि, श्रेयांश, आरुषि, आराध्या, वैष्णवी, अनुराग, प्रीति, आयुष, अर्पिता, डाली रानी, तनिषा, अमिषा, नव्या आदि शामिल हैं। आचार्य पिंकी कुमारी, पूनम कुमारी, पूनम सिंह, रंजना कुमारी, अंजू कुमारी, निशा नन्हीं एवं रेणु कुमारी आयोजन में सक्रिय रहीं। इस अवसर पर अध्यक्ष विनोद कुमार, प्रधानाचार्य देवानंद दूरदर्शी, उप प्रधानाचार्य विष्णुदेव महतो, वरिष्ठ आचार्य शैलेंद्र मिश्र, रामकुमार सिंह, आरएस झा, रवींद्र ठाकुर, राहुल तिवारी, रामबाबू कुमार आदि मौजूद थे।

अन्य समाचार