नल जल योजना में 16 लाख गबन का आरोपित ठीकेदार गिरफ्तार

नल जल योजना में 16 लाख गबन का आरोपित ठीकेदार गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, कृष्णाब्रह्म (बक्सर) : स्थानीय थाना क्षेत्र के छतनवार पंचायत के वार्ड नंबर 13 में सरकारी पैसों से गुलछर्रे उड़ाने वाले ठीकेदार को प्राथमिकी होने के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने स्थानीय बाजार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, वहीं अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है। इस मामले की जांच को पहुंचे बीडीओ ने घोटाला का पर्दाफाश करते हुए स्थानीय वार्ड सदस्य और वार्ड सचिव समेत ठीकेदार के विरुद्ध नामजद शिकायत दर्ज कराई थी।

थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने जानकारी देते बताया कि शिकायत दर्ज किए जाने के बाद नल-जल योजना का काम करने वाले ठेकेदार सरौरा गांव निवासी प्रदीप कुशवाहा को पुलिस ने योजना मद का 16 लाख रुपया गबन करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में बीडीओ की प्राथमिकी में छतनवार पंचायत के वार्ड नं0 13 में दो योजना के निर्माण की स्वीकृति के बाद बगैर काम कराए ही 16 लाख रुपया की अग्रिम राशि निकासी कर ली गई थी, जबकि काम हुआ ही नहीं। मापी पुस्तिका की जांच से इस बात का खुलासा होने के बाद पता चला कि एक योजना में तो बिल्कुल काम नहीं हुआ था, जबकि दूसरी योजना में लगभग पांच लाख रुपये खर्च का ब्यौरा मापी पुस्तिका में दर्ज की गई थी। शेष बची राशि लौटने के लिए सरकारी स्तर पर नोटिस भी दी गई लेकिन रुपये नहीं लौटाए गए और न हीं नए वार्ड सदस्य को इस सम्बंध में लिखित जानकारी दी गई। इसको लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी डुमरांव संतोष कुमार के लिखित बयान पर स्थानीय थाना में वार्ड नं0 13 की वार्ड सदस्य सरौरा निवासी दुलारी देवी, वार्ड सचिव छतनवार निवासी मधु कुमारी तथा सरौरा निवासी ठीकेदार प्रदीप कुशवाहा के खिलाफ प्राथमिकी की गई थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस गबन में शामिल शेष बचे आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी चल रही है।

अन्य समाचार