अब सोलर पावर प्लांट की रोशनी से जगमगाएंगे विद्यालय

जागरण संवाददाता, सुपौल। अब जल्द ही जिले के सभी माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोलर पावर प्लांट की रोशनी से जगमगाएंगे । सरकार के अति महत्वाकांक्षी अभियान जल जीवन हरियाली के तहत जिले के सभी माध्यमिक व उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालयों में सोलर पावर प्लांट स्थापित होंगे । इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने ऐसे सभी प्रधानाध्यापक को सारी तैयारी पूरी कर लेने को कहा है । जारी निर्देश में डीईओ ने कहा है कि शिक्षा विभाग और ब्रेडा के बीच एमओयू पर करार हो चुका है। ऐसे में सभी प्रधान को निर्देशित करते हुए कहा है कि जिन विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन उपलब्ध नहीं है वहां नया विद्युत कनेक्शन करने तथा जिन विद्यालयों के पास सीए नंबर नहीं है वहां विद्युत विपत्र उपलब्ध करा लेने का निर्देश दिया है। इसके अलावा जिन विद्यालयों में 5 या 5 किलोवाट से अधिक क्षमता वाले सोलर पावर प्लांट का अधिष्ठापन कराया जाना है उसमें थ्री फेज वायरिग और थ्री फेज एलटी पैनल उपलब्ध कराने के अलावा वैसे विद्यालय जो विद्युत कनेक्शन नहीं है वहां लाभार्थियों द्वारा ब्रेडा से अनुशंसित क्षमता के बराबर विद्युत कनेक्शन हेतु आवेदन के साथ सर्विस वायर लगाना सुनिश्चित करेंगे । जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा है कि माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में साइंस व कंप्यूटर लैब है। ऐसे में विज्ञान व कंप्यूटर शिक्षा से जुड़े छात्रों को लैब में पढ़ाई करनी होती है। उनकी पढ़ाई को लेकर टेलीविजन आदि लगाए गए हैं। इसके माध्यम से छात्रों की पढ़ाई कराई जाती है ऐसे में विद्यालयों में सोलर सिस्टम की बिजली होने से छात्रों को सस्ती दर में बिजली उपलब्ध हो जाएगी।


अन्य समाचार