घर से लेकर ठाकुरबाड़ियों तक में जन्माष्टमी की धूम

घर से लेकर ठाकुरबाड़ियों तक में जन्माष्टमी की धूम

जागरण संवाददाता, शेखपुरा : शुक्रवार को जिले में शहर से लेकर गांव और ठाकुरबाड़ियों से लेकर घर-घर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम देखी गई। शुक्रवार को सुबह से देर शाम तक रुक-रुक कर बारिश की फुहारों ने कृष्ण जन्माष्टमी के उत्सव को और भी मनोरम बना दिया। जन्माष्टमी को लेकर घरों के साथ –साथ ठाकुरबाड़ियों में छोटे बालक-बालिकाओं ने राधा और कृष्ण का रूप धारण करके लोगों का मन मोह लिया। कई स्थानों पर इन नन्हें-मुन्हे बालक-बालिकाओं ने कृष्ण लीला का अभिनय भी किया। शहर के कई शिशु विद्यालयों(प्ले स्कूलों) में भी कृष्ण जन्माष्टमी का विशेष आयोजन किया गया। इस अवसर पर घरों में दिन भर का उपवास रखकर देर रात पूजा-पाठ किया। घरों में मीठे पकवान बनाए गए। भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया। कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर शहर के पौराणिक ठाकुरबाड़ियों खांडपर, चकदीवान, जामलपुर, माहुरी टोला, गर्भु स्थान में विशेष आयोजन हुआ। ठाकुरबाड़ियों में झूला का भी आयोजन किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़े पैमाने पर और श्र्द्धा-उल्लास के साथ कृष्ण जन्माष्टमी के आयोजन की सूचना है। जमालपुर के नीताई मंदिर में भी विशेष आयोजन किया गया है। भजन-कीर्तन की गूंज से वातावरण कृष्णमय रहा। परंपरा के मुताबिक आधी रात में भगवान कृष्ण का जन्म होने के बाद मुख्य पूजा और प्रसाद वितरण होगा। 

पर्यावरण बचाने के लिए अपने खर्चे से बांट रहे पौधे
जागरण संवाददाता, शेखपुरा : पेशा चिकित्सक का है,मगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पर्यावरण मिशन से प्रभावित होकर गांव-गांव घूमकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक कर रहे हैं और अपनी जेब से खर्चा करके निःशुल्क पौधा वितरण भी कर रहे हैं। शेखपुरा के जमालपुर रोड में संचालित जीवन ज्योति आंख अस्पताल के निदेशक डा. राकेश रंजन ने शुक्रवार को जन्माष्टमी के अवसर पर सदर प्रखंड के मुरारपुर गांव में शिविर लगाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया और ग्रामीणों के बीच अमरूद तथा महोगनी के 200 पौधों का वितरण किया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शेखपुरा के पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी भी शामिल हुए। डा. राकेश पर्यावरण संरक्षण के यह अभियान पिछले पांच वर्षों से चला रहे हैं। चालू सीजन में भी एक दर्जन से अधिक गांवों में ढाई हजार सेअधिक पौधों का वितरण कर चुके हैं। कार्यक्रम में डॉ राकेश तथा सोनी ने ग्रामीणों को पेड़-पौधों को बचाने की सलाह दी।

अन्य समाचार