एटीएम बदलकर अलग-अलग जगहों से 94 हजार रुपये की निकासी



संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया): नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बैंक आफ बड़ौदा के एटीएम से एटीएम बदलकर गिरोह के द्वारा फर्जी तरीके से अलग-अलग जगह से 94 हजार रुपया निकासी करने का मामला सामने आया। मामले को लेकर पीड़ित ने नरपतगंज थाना पहुंचकर केस दर्ज के लिए आवेदन दिया। दिए गए आवेदन के अनुसार मिरदौल निवासी सुजेन यादव का खाता भारतीय स्टेट बैंक चंदा में है। जिसका एटीएम कार्ड लेकर राशि निकासी को लेकर गुरुवार दोपहर नरपतगंज बाजार स्थित बैंक आफ बड़ौदा एटीएम गया था जहां राशि निकासी के दौरान दो युवक एटीएम के अंदर था। इसी क्रम में दोनों युवक के द्वारा एटीएम का हेरा फेरी कर सुजेन यादव को प्रमोद कुमार शर्मा के नाम से एटीएम देकर निकल पड़े। इसके बाद एक एटीएम से 40 हजार रुपया का निकासी के बाद कुछ देर बाद राघोपुर पहुंचकर एक ज्वेलरी दुकान से लगभग 50 हजार का सोना का खरीदारी किया गया तो अलग जगह से शापिग भी किया गया। सुजैन यादव के द्वारा लगातार कई एटीएम पहुंचकर राशि निकासी करना चाहा लेकिन राशि का निकासी नहीं हुआ। एटीएम का जांच किया गया तो उसके हाथ जो एटीएम था उस पर प्रमोद कुमार शर्मा अंकित था इस तरह की जानकारी मिलते ही एटीएम कार्ड धारी के होश उड़ गए आनन-फानन में चंदा भारतीय स्टेट बैंक पहुंचकर एटीएम से किए गए राशि निकासी का जानकारी प्राप्त कर नरपतगंज थाना पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज के लिए आवेदन दिया गया। मामले को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल किया जा रहा है।

अन्य समाचार