पीडीएस का खाद्यान्न लेकर जा रहा वाहन जब्त

संसू., रामगढ़ चौक (लखीसराय) : शुक्रवार को रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत कोली गांव से कालाबाजारी के लिए जा रहा पीडीएस का खाद्यान्न लदी पिकअप वैन वाहन (बीआर-21जीबी-1493) को ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे लखीसराय के एसडीओ संजय कुमार ने जब्त कर लिया। वाहन के चालक के अलावा उक्त खाद्यान्न की खरीद करने वाले व्यापारी को भी गिरफ्तार किया गया है। खाद्यान्न लोड वाहन कोली गांव से कोली नहर होते हुए लखीसराय आ रहा था। पिकअप वैन के चालक ने पूछने पर बताया कि बिल्लो पंचायत के उप मुखिया बिकर साव के कोली गांव स्थित घर से चावल लेकर वह लखीसराय जा रहा था। खाद्यान्न लोड वाहन जब्त करने के बाद एसडीओ ने रामगढ़ चौक थाना अध्यक्ष अरविद कुमार को बुलाकर चालक एवं पिकअप वैन को उनके हवाले कर दिया। उसके बाद कोली गांव जाकर डीलर मुकेश यादव के गोदाम की जांच की जिसमें जुलाई महीने का 40 बोरा गेहूं, 28 बोरा अरवा चावल, 16 बोरा उसना चावल स्टाक में रखा मिला। डीलर ने बताया कि पांच-छह लाभुकों ने अंगूठे का निशान दिया है लेकिन चालक का उठाव नहीं किया है। पंचायत के उप मुखिया बिकर साव की किराना दुकान पर जाकर जांच की लेकिन वे उपस्थित नहीं थे। पत्नी से पूछताछ करने पर उन्होंने किसी को भी चावल बेचने की बात से इंकार किया। एसडीओ ने पूरे मामले की जांच प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को करने को कहा। एसडीओ संजय कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है। उधर एसडीओ के आदेश पर प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विजय कुमार विजय ने डीलर के गोदाम की जांच की जिसमें एक बोरा गेहूं कम पाया गया। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विजय कुमार विजय ने बताया पिकअप पर चावल और गेहूं पीडीएस का ही है। डीलर के यहां से उप मुखिया की दुकान में खाद्यान्न की बिक्री कर देने के बाद उसकी बिक्री लखीसराय जिले कबैया थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 21 नियर आर. लाल कालेज के रहने वाले व्यापारी यदु साव के पुत्र अभिषेक साव के यहां बिक्री की गई थी। अभिषेक चावल-गेहूं लोड करके अपनी दुकान पर ले जा रहा था। उक्त व्यापारी के अलावा चालक शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना अंतर्गत कोरी बीघा गांव के राजेंद्र साव के पुत्र राजनीति कुमार के खिलाफ केस दर्ज करके जेल भेज दिया गया है। नजदीकी डीलर नारायणपुर के संजीव कुमार के जिम्मे उक्त खाद्यान्न को सुरक्षित रखा गया है।


अन्य समाचार