झमाझम बारिश के बाद मौसम सुहाना, शहर की सड़कें बनीं नारकीय

झमाझम बारिश के बाद मौसम सुहाना, शहर की सड़कें बनीं नारकीय

जागरण संवाददाता, नवादा: शहर में शुक्रवार की दोपहर करीब डेढ़ घंटे हुई झमाझम बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो गया। गर्मी से परेशान लोगोंं ने राहत की सांस ली। वहीं बारिश के बाद शहर की स्थिति नारकीय बन गई है। मेन रोड को छोड़कर ज्यादातर सड़कें नारकीय बन गई है। नगर बाजार समेत वार्ड के मोहल्लों में जलजमाव व कीचड़मय स्थिति बनी हुई है। नगर थाना रोड, पुरानी जेल रोड, स्टेशन रोड, नवीन नगर, वीआईपी कालनी समेत कई जगहों पर गंदगी व जलजमाव की समस्या से राहगीर परेशान हुए। लोगों को गंदे पानी से होकर आना-जाना पड़ रहा है। बारिश के बाद मोहल्लेवासियों की परेशानी बढ़ गई है। इधर, बारिश के बाद किसानों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है। किसान बारिश के बाद खेतीबारी में जुट गए हैं। सुखाड़ से जूझ रहे किसानों के लिए अभी की वर्षा संजीवनी के समान हुई है।

--------------------
गोला रोड में जलजमाव से व्यवसाई समेत मोहल्ले के लोग परेशान
- नगर बाजार का गोला रोड खाद्य सामग्री का सबसे बड़ा मंडी है, जहां सैंकड़ों दुकानें हर दिन संचालित होती हैं। इस मंडी में जिलेभर के सैंकड़ों खुदरा व्यवसायी प्रतिदिन सामग्री की खरीदारी करने पहुंचते हैं। यहां प्रतिदिन करोड़ों का कारोबार होता है। लेकिन वर्षा होने के बाद गोला रोड इलाके की स्थिति बद से बदतर बनी हुई है। सड़कों पर जलजमाव व कीचड़मय स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस रास्तेे से आने-जाने वाले राहगीराें एवं व्यवसायियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इसके अलावा शहर के विजय बाजार, पुरानी बाजार, सब्जी मंडी समेत कई स्थानों पर जलजमाव की स्थिति बनी हुई है।
-------------------
वार्ड के मोहल्लों में जलजमाव से बढ़ी परेशानी
- वर्षा के बाद वार्ड के मोहल्लों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर-9 गढ़पर मोहल्ला के इमामबाड़ा गली में नाला जाम रहने के कारण गंदा पानी गलियों में जमा हो गया। पार नवादा इलाके में डोभरापर, आंबेडकर नगर, इराकी उर्दू गर्ल्स स्कूल गली, अंसार नगर आदि इलाकों में जलनिकासी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं रहने के कारण नाली का गंदा पानी गलियों में जमा हो गया। इसके अलावा मिर्जापुर, पटेल नगर, मालगोदाम समेत कई मोहल्लों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है।

अन्य समाचार