बक्सर में वार्ड पार्षद के घर से भारी मात्रा में कारतूस और खोखा बरामद

बक्सर में वार्ड पार्षद के घर से भारी मात्रा में कारतूस और खोखा बरामद

जागरण संवाददाता, बक्सर : गुरुवार की रात नगर थाना के मेन रोड स्थित सब्जी मंडी में गोली से जख्मी युवक रिषी कुमार का फिलहाल वाराणसी में इलाज चल रहा है। इस बीच स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने सत्यदेव गंज निवासी वार्ड 26 की पार्षद सूर्यमुखी देवी के पति मीना साह के घर छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में विभिन्न हथियारों के कारतूस और खोखा बरामद किया है। हालांकि, मौके पर किसी के नहीं पाए जाने के कारण मामले में किसी के गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। इस मामले में नगर पुलिस की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

दरअसल घटना के बाद जख्मी युवक को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया गया और उसकी चिकित्सा में परिवार के सारे लोग व्यस्त हो गए। इधर स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद मिले सुरागों के आधार पर पुलिस ने सत्यदेव गंज निवासी चितरंजन साह उर्फ मीना साह के घर पर जब छापेमारी की तो वहां पुरुष में कोई नहीं मिला, जबकि तलाशी के क्रम में पुलिस ने तीन विभिन्न हथियारों के 25 जिंदा कारतूसों के साथ 135 खोखा बरामद किए गए हैं। इस दौरान पुलिस के प्रयासों के बावजूद मौके से प्राप्त कारतूसों के हथियार नहीं बरामद किए जा सके। बरामद जिंदा कारतूसों में तीन प्रकार के हथियारों की गोलियां पाई गई हैं, जबकि सबसे अधिक खोखा सिर्फ एक हथियार का बरामद किया गया है। मामले में पुलिस फिलहाल मीना साह की तलाश कर रही है पर, अब तक सफलता नहीं मिली है। इतनी अधिक संख्या में विभिन्न हथियारों के कारतूस देखकर पुलिस भी हैरान है कि आखिर खुद को सामाजिक कार्यकर्ता कहने वाले व्यक्ति के घर में इतनी अधिक मात्रा में कारतूसों के होने का क्या मतलब है तथा बरामद 135 खोखा का कब और कहां इस्तेमाल किया गया है। इन सारे सवालों का जवाब पुलिस को मीना साह तक पहुंचने के बाद ही मिलेगा। मामले की पुष्टि करते थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि मामले में अनुसंधान जारी है। बताते चलें कि गुरुवार की रात सब्जी मंडी स्थित ट्रांसपोर्ट कार्यालय के पास ही अज्ञात हमलावरों ने वार्ड नंबर 25 के वार्ड पार्षद रमेश वर्मा के पुत्र वर्मा को गोली मार दी और मौके से भाग निकले। जख्मी युवक को आनन फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया जहां बाई जांघ में गोली लगने से जख्मी युवक का प्राथमिक उपचार के बाद शरीर से रक्त अधिक निकल जाने के कारण वाराणसी रेफर कर दिया गया। इस बीच मिली सूचना के अनुसार जख्मी युवक को खतरे से बाहर बताया गया है तथा अभी उसका इलाज जारी है। इस मामले में पुलिस को अभी तक जख्मी पक्ष की ओर से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।

अन्य समाचार