धूमधाम से मनी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, राधा-कृष्ण बनने को उत्सुक दिखे बच्चे

धूमधाम से मनी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, राधा-कृष्ण बनने को उत्सुक दिखे बच्चे

अरवल : जिले में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का व्रत धूमधाम से मनाया गया। गृहस्थ श्रद्धालुओं ने शुक्रवार को तो संत वैष्णवजन शनिवार को जन्माष्टमी महोत्सव मनाएंगे। गांव से लेकर शहर में उत्सवी माहौल में त्योहार मनाया गया। घरों में पुरुष, महिलाएं व बच्चों ने भी दिन भर का उपवास रखा। बच्चे राधा कृष्ण बनने को उत्सुक दिखे। बच्चों ने शाम में तो बड़ों ने अर्ध रात्रि में भगवान का जन्म होने के बाद फलाहार किया। श्री कृष्ण जन्म के पहले और बाद में भक्तों ने भगवान की विधिवत पूजा अर्चना की साथ ही भगवान को सिंघाड़ा का हलवा, धनिया और मिश्री के चूर्ण का भोग लगाया। महिलाओं के भक्ति गीत और सोहर गायन से घर-घर में माहौल भक्ति मय रहा। सदर प्रखंड क्षेत्र के फखरपुर में राधा बाबा मंदिर में शुक्रवार की रात्रि में नंदोत्सव मनाया गया। मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन पूजन करने श्रद्धालु शाम से ही उपस्थित होकर भजन कीर्तन करते रहे। भगवान श्री कृष्ण का जन्म होते ही सोहर गायन से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। मौके पर मंदिर के पुजारी सुजीत पांडे ने कहा कि श्रीकृष्ण परब्रह्म परमात्मा के पूर्ण अवतार हैं। सज्जनों की रक्षा और दुर्जनों के संहार के साथ धर्म की रक्षा के लिए उनका अवतार हुआ है। जन्माष्ठमी का व्रत करने वाले भक्तों को बैकुंठ धाम की प्राप्ति और सभी प्रकार की मनोकामना पूर्ण होती है। इस अवसर पर बाबा मंदिर में लगी रंग-बिरंगी रोशनी देखकर भक्त अभिभूत हो रहे थे। भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी के प्रिय भक्त और प्रख्यात संत राधा बाबा के मंदिर में प्रतिवर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य आयोजन होता है। आयोजक अशोक सिंह के अनुसार जन्माष्टमी पर पूजा अर्चना के बाद मंदिर में भगवान श्री कृष्ण की छठी की आयोजन भी धूमधाम से किया जाता है। मनोज सिंह ने बताया कि जिस प्रकार आज कृष्ण जन्म उत्सव मनाया जा रहा है, उसी मंदिर प्रबंधन कमेटी की ओर से राधा अष्टमी भी धूमधाम से भक्तों के बीच मनाया जाएगा। मौके पर बलवंत कुमार,बागेश्वरी सिंह,मिर्तुंजय मिश्र, अमरेंद्र पाठक,सतेन्द्र सिंह,सोनू कुमार सहित सैकड़ो श्रद्धालु मौजूद थे।

अन्य समाचार