जेपीयू छपरा के 24 से प्रारंभ होने वाली स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा स्थगित, परीक्षार्थियों में आक्रोश

जेपीयू छपरा के 24 से प्रारंभ होने वाली स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा स्थगित, परीक्षार्थियों में आक्रोश

सारण। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातक तृतीय खंड(सत्र-2018-21) एवं पार्ट थ्री विशेष परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। यह परीक्षा 24 अगस्त से प्रारंभ होने वाली थी। परीक्षा नियंत्रक डा.अनिल कुमार सिंह ने छपरा, सिवान एवं गोपालगंज के परीक्षार्थियों को पत्र भेजकर इसकी सूचना दी है। परीक्षा विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि स्नातक तृतीय खंड(सत्र-2018-21) एवं पार्ट थ्री विशेष परीक्षा को अपरिहार्य कराने से तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। इस परीक्षा को प्रारंभ करने की नई तिथि व परीक्षा कार्यक्रम यथाशीघ्र घोषित की जाएंगी, परीक्षा केंद्र यथावत रहेगी। पार्ट थ्री की परीक्षा स्थगित होने की सूचना मिलने पर छात्र-छात्राओं में आक्रोश पनप गया है। छात्रों का कहना था कि परीक्षा वर्ष 2021में ही हो जानी थी, लेकिन 22 में आज तक नहीं हुई। छात्रों को परीक्षा की तिथि घोषित होने पर आस जगी थी, लेकिन परीक्षा विभाग ने पार्ट थ्री की परीक्षा प्रारंभ होने पर तीन दिन पहले एकाएक परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। उत्तर पुस्तिका की कमी के कारण परीक्षा की गई है स्थगित : जेपी विश्वविद्यालय में उत्तर पुस्तिका के कारण स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा को स्थगित किया है। पार्ट थ्री की परीक्षा में छपरा, सिवान एवं गोपालगंज के कालेजों के करीब 56 हजार से अधिक परीक्षार्थियों को शामिल होना है। इतने परीक्षार्थियों की परीक्षा लेने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन के सादी उत्तर पुस्तिका नहीं है। विश्वविद्यालय के भरोसेमंद सूत्रों ने बताया कि करीब 66 करोड़ के वित्तीय लेनदेन में गड़बड़ी के मामले में करीब दो साल से कुलपति प्रो. फारूक अली का वित्तीय, नीतिगत एवं प्रशासनिक पावर को राजभवन को सीज कर दिया है। इसके कारण कुलपति उत्तर पुस्तिका खरीदने का निर्णय नहीं ले पा रहे हैं। इसके कारण पार्ट थ्री की परीक्षा नहीं पा रही है। इस कारण परीक्षार्थियों का भविष्य बर्बाद हो रहा है। इस संबंध में विश्वविद्यालय के वरीय पदाधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे है।

अन्य समाचार