गिरफ्तार नर्स का बैंक एकाउंट व आपराधिक रिकार्ड खंगालने में जुटी पुलिस

गिरफ्तार नर्स का बैंक एकाउंट व आपराधिक रिकार्ड खंगालने में जुटी पुलिस

संवाद सहयोगी, सोनपुर : सोनपुर में अपने घर के समीप खेल रहे एक पांच वर्षीय बच्चे का अपहरण और उसे महाराष्ट्र तक भेजे जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली हाजीपुर की एक नर्स का बैंक एकाउंट तथा आपराधिक रिकार्ड खंगालने की सोनपुर पुलिस तैयारियों में जुटी है। सोनपुर के एएसपी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि उक्त वैशाली जिले के गदाई सराय की नर्स किरण देवी हाजीपुर स्थित एक निजी अस्पताल में कार्यरत थी। इस अपहरण मामले में उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एएसपी ने बताया कि अब उक्त नर्स के बैंक खाते में यह देखा जाएगा कि इसके पहले उसके एकाउंट में कब-कब बड़ी रकम भेजी गई है। मालूम हो कि लगभग 10 माह पहले उक्त बच्चे का सोनपुर के पहलेजाघाट ओपी अंतर्गत कसमर से तब अपहरण कर लिया गया था जब वह अपने घर के समीप खेल रहा था। इस मामले में पुलिस ने दो महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बच्चा आनंद कुमार के अपहरण के संबंध में उसके पिता कसमर के राजेश साह ने 01 अक्टूबर 2021 को पहलेजाघाट ओपी में आवेदन दिया था। इसके बाद इस मामले का अनुसंधान शुरू किया। बीते नवंबर में सारण के एसपी संतोष कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ अंजनी कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। इस टीम में पहलेजाघाट ओपी प्रभारी विश्व मोहन राम, सहायक अवर निरीक्षक अशोक कुमार चौधरी तथा वासुदेव प्रसाद उरांव के अलावा संतोष कुमार, सविता कुमारी, अमित कुमार, हरेश कुमार पांडेय एवं हवलदार गिरजा प्रसाद सिंह शामिल थे। एसडीपीओ कुमार ने बताया की अपहरणकर्ताओं के इस रैकेट के संदर्भ में गहराई से जांच की जा रही है। बताया कि जल्द ही अपहरण के इस मामले में और भी बातें सामने आएगी।

अन्य समाचार