हत्यारे के नहीं पकड़े जाने से महासभा नाराज

हत्यारे के नहीं पकड़े जाने से महासभा नाराज

जागरण संवाददाता, शेखपुरा : जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के दरियाचक गांव के युवक सुबोध राम की हत्या पर अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को पीड़ित परिवार से मिला और घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली। इसमें महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार चंद्रवंशी,जिलाध्यक्ष भाषो सिंह चंद्रवंशी, मीडिया प्रभारी श्रवण चंद्रवंशी सहित कई पदाधिकारी शामिल थे। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया 14 अगस्त की शाम गांव के ही राजपाल पासवान सुबोध राम (28) को घर से बुलाकर ले गया था और अगले दिन 15 अगस्त को सुबोध का शव गांव से दूर रामजानपुर के पास से मिला था। इस मामले में सुबोध के पिता ने राजपाल पासवान के खिलाफ बरबीघा थाना में नामजद प्राथमिकी भी दर्ज कराई है,मगर पुलिस अभी तक आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया है। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया इस मामले में पुलिस की इस शिथिलता को लेकर एसपी से मिलकर बात करेंगे तथा आवश्यकता पड़ी तो धरना-प्रदर्शन भी किया जाएगा। मामले को मुख्यमंत्री,अतिपिछड़ा आयोग और डीजीपी के पास भी उठाया जाएगा। इधर बरबीघा थाना के एसएचओ ने बताया इस हत्या मामले की जांच करके के साथ प्राथमिकी में आरोपित की गिरफ्तारी का भी प्रयास किया जा रहा है। बताया गया मृतक सुबोध की शादी चार महीने पहले ही हुई थी।  डीजल अनुदान के 906 अवेदन में 768 निकले फर्जी जागरण संवाददाता, शेखपुरा : अल्पवृष्टि से सूखे का सामना कर रहे किसानों की सहायता के लिए राज्य सरकार ने डीजल अनुदान की जो घोषणा की है, उसमें भी किसानों द्वारा बड़े पैमाने पर फर्जी आवेदन दिये जाने का मामला सामने आया है। डीजल अनुदान के लिए फर्जी आवेदनों का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि पिछले एक सप्ताह में किसानों को द्वारा दिये गए आवेदनों की जांच में 80 प्रतिशत से अधिक आवेदन गलत और फर्जी पाये गए हैं। जांच में फर्जी पाये गए इन आवेदनों को रद कर दिया गया है। जिला कृषि पदाधिकारी शिवदत्त सिंहा ने बताया डीजल अनुदान के लिए किसानों द्वारा दिये गए आवेदनों को निचले स्तर पर कृषि समन्वयक गांव और खेत के प्लाट पर जाकर जांच करते हैं। इसी जांच में यह गड़बड़ी मिली है। किसान बिजली के मोटर से खेतों कि सिंचाई करके गलत तरीके से डीजल अनुदान पाने के लिए आवेदन दे रहे हैं। सरकार की घोषणा के बाद बुधवार 17 अगस्त तक जिला के 906 किसानों ने डीजल अनुदान के लिए आवेदन दिया है। इसमें जांच के बाद 768 आवेदनों को गलत पाये जाने पर रद कर दिया गया है। जांच के लिए अभी 123 आवेदन लंबित हैं। जांच के बाद 13 किसानों के आवेदन सही पाये गए हैं,जिसमें से 11 किसानों के बैंक खाते में डीजल अनुदान के रूप में 6180 रुपये का भुगतान कर दिया गया है। फर्जी पाए गए अधिकांश आवेदन घाटकुसुंभा तथा बरबीघा प्रखंड के हैं। अगस्त में भी छका रही बारिश शेखपुरा : जून,  जुलाई में निराश करने के बाद अगस्त महीने में भी बारिश जिला के किसानों को छका रही है। अगस्त का आधा महीना समाप्त होने के बाद अभी तक जिला में औसत की तुलना में 20 प्रतिशत से भी कम बारिश हुई है। अगस्त में जिला में 299.3 मिमी औसत बारिश होनी चाहिए,मगर अभी तक मात्र 55 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है। इससे पहले जुलाई और जून में भी औसत से 60 प्रतिशत कम बारिश हुई है। बारिश नहीं होने से जिला में भादो महीने में भूगर्भ जल स्तर नीचे जा रहा है। नदी, पईन, पोखर, तालाब अभी तक सूखे पड़े हैं, जिसकी वजह से पीने के पानी का संकट खड़ा होने का खतरा बढ़ने लगा है।      
राज्य स्तरीय टीम ने सदर अस्पताल का जायजा लिया यह भी पढ़ें

अन्य समाचार