पिटाई के बाद घायल छात्र की इलाज के दौरान पटना में हुई मौत

संवाद सहयोगी, जमुई : पिटाई के बाद घायल छात्र की इलाज के दौरान शुक्रवार को पटना में मौत हो गई। नगर थाना क्षेत्र के अड़सार गांव निवासी पप्पू सुलतान के पुत्र जैद सुलतान आजाद नगर मोहल्ला स्थित घर में अपने परिवार के साथ रहता था। छात्र की मौत की खबर सुनते ही मोहल्ले वासियों की काफी भीड़ जमा हो गई। धीरे धीरे माहौल तनावपूर्ण हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा लोगों के आक्रोश को शांत कराया गया और घटना की विस्तारपूर्वक जानकारी लेते हुए जांच में जुट गई। घटना के बाद सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हो गया। मृतक के छोटे भाई ने बताया कि उसके घर से थोड़ी दूरी पर 14 अगस्त को मोहल्ला के ही नाजिश अपने साथियों के साथ बैठकर लड़कियों पर कमेंट कर रहा था जिसे उनके बड़े भाई जैद सुलतान द्वारा मना किया गया लेकिन वह जैद से ही उलझ गया। मामला को शांत करा दिया गया था फिर थोड़ा देर के बाद नाजिश फोन कर अपने बड़े भाई दानिश को बुला लिया और दानिश अपने साथी फहद, अरबाज, सकलैन, महरोज और साकिब के साथ आ गया और जैद सुलतान को पकड़कर पिटाई करने लगा। इस दौरान जैद सुलतान के साथी अरमान द्वारा उसे छुड़ाने की बहुत कोशिश की गई लेकिन आधा दर्जन युवकों ने जबतक फाइटर, लोहे का रड और ईंट से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था जहां से पटना रेफर कर दिया गया था। वहां इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। वह दुर्गापुर में पालिटेक्निक की पढ़ाई कर रहा था। मृतक दो भाइयों में बड़ा भाई था। छात्र की मौत के बाद स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। घर वालों का रो- रो कर बुरा हाल हो रहा है। पूरे परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।


अन्य समाचार