टाप : बेतिया रेलवे स्टेशन परिसर में लहराया 100 फीट ऊंचा ध्वजदंड

टाप : बेतिया रेलवे स्टेशन परिसर में लहराया 100 फीट ऊंचा ध्वजदंड

बेतिया। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर शुक्रवार को बेतिया रेलवे स्टेशन परिसर में पश्चिम चंपारण के सांसद डा. संजय जायसवाल एवं समस्तीपुर के मंडल प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने संयुक्त रूप से झंडारोहण किया। 100 फीट ध्वजदंड पर झंडारोहण करने में करीब दस मिनट लगे और इसके लिए मशीन भी लगाई गई है। इस अवसर पर सांसद डा. जायसवाल ने कहा कि सरकार आजादी के अमृत अवसर पर देश के स्वतंत्रता संग्राम के प्रहरियों को सम्मान देने के लिए स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष पर पूरा राष्ट्र अमृत महोत्सव मना रहा है। इस अवसर पर सरकार के प्रमुख कार्यालय के भवनों पर झंडारोहण किया जा रहा है। इसी कड़ी में बेतिया एवं रक्सौल रेलवे स्टेशन परिसर में 100 फीट उंचा गगनचुबी तिरंगा लहराया जा रहा है। तिरंगा सालोभर फहराता रहेगा। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर रेलवे की ओर से जिलेवासियों के लिए एक बड़ी तोहफा दी गई है। अब बापूधाम से पटना के रास्ते अयोध्या जाने वाली ट्रेन बेतिया से होकर जाएगी। इसके लिए सांसद ने रेलवे प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया। केंद्र सरकार देश के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। समाज को भी विकास के लिए आगे आने की जरूरत है। देश के विकास के लिए साल के 365 दिन राष्ट्र के प्रति संवेदनशील बनने की आवश्यकता है, तभी देश आगे बढ़ सकता है। डीएआरएम श्री अग्रवाल ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर लहरा रहे इस तिरंगा की लंबाई एवं चौड़ाई 30 फीट है और इसे 100 फीट पर लहराया गया है। मौके पर चनपटिया के विधायक उमाकांत सिंह, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष शैलेनद्र मिश्र, सीनियर डीसीएम चन्द्रशेखर प्रसााद,एईएन विकास गुप्ता,डीएन टू आरएन झा, स्टेशन अधीक्षक अनंत बैठा, केएम राय,भाजपा जिलाध्यक्ष् दीपेन्द्र शर्राफ, प्रतीक एडविन शर्मा, नीरज उर्फ बबलू, चन्द्रमा सिंह,राणा दीलिप सिंह आदि मौजूद रहे। ------------------------ शनिवार को पाटलिपुत्र से चलेगी अयोध्या के लिए ट्रेन अप ट्रेन नंबर 03219 शनिवार को पाटलीपत्र से शाम 7 बजकर 40 मिनट पर अयोध्या के लिए प्रस्थान करेगी, जो सुबह अयोध्या पहंचेगी। जबकि ट्रेन नंबर 03220 रविवार की शाम में अयोध्या से चलेगी, जो सोमवार को पाटलिपुत्र पहुंचेगी।

अन्य समाचार