नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की से गूंजा नवादा, घर-घर विराजे कान्हा

नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की से गूंजा नवादा, घर-घर विराजे कान्हा

जागरण टीम, नवादा: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का व्रत-त्योहार शुक्रवार को जिले भर में हर्ष और भक्ति उल्लास में मनाया गया। तमाम कृष्ण भक्तों ने उपवास रहकर भगवान की अराधना की। संध्या काल से भजन-कीर्तन शुरू हुआ। राधा-कृष्ण मंदिर, ठाकुरबाड़ी से लेकर श्रद्धालुओं ने अपने पूजा घरों में नन्हें बाल स्वरूप भगवान कृष्ण का जन्म अवतार मनाया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने माख-मिश्री व हलवा का भोग लगाया। मंदिराें में विशेष सजावट की गई थी। अनेकाें जगह झुलनोत्सव किया गया। मध्य रात्रि 12 बजे भगवान का जन्म समय मानकर लोगों ने पूजा अर्चना की।शहर के गोवर्धन मंदिर, ठाकुरबाड़ी, दुर्गा मंदिर समेत अनेक जगहों पर कृष्णाष्टमी का व्रत पूजन किया गया। ---- कौआकोल में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी कौआकोल में शुक्रवार को भगवान श्री कृष्ण के जन्म का जन्माष्टमी पर्व बड़े धूमधाम व भक्ति भाव से मनाया गया। भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा-अर्चना के लिए जुटी रही। इस अवसर पर राधा-कृष्ण की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई तथा भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। बरियारपुर गांव में जन्माष्टमी को लेकर स्वदेशी संस्कार संस्थान के बैनर तले कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर अध्यक्ष व प्रबंधक निदेशक राष्ट्रपुत्र योग गुरु त्यागनाथ की देखरेख में यज्ञ हवन का आयोजन किया गया। ---- धूमधाम व श्रद्धाभाव से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव नारदीगंज प्रखंड के विभिन्न राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी में शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर मंदिर को साफ सुथरा, रंग रोगन कर आकर्षक ढंग से सजाया गया। मंदिर को रंग बिरंगे दुधिया बल्ब से रोशनी की व्यवस्था की गई। वहीं पर्व को लेकर बाजार में पूजा सामग्री को खरीदने की भीड़ बनी रही। नारदीगंज बाजार स्थित राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी के अलावा ओड़ो, नंदपुर, हंडिया, हरनारायणपुर गढ़ पर,यदुपुर भदौर समेत अन्य गांव स्थित ठाकुरबाड़ी में पूजा अर्चना हुई। आधी रात को भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ,उसके बाद भगवान श्रीकृष्ण को पालने पर झूला झुलाया गया। पंचामृत, साबूदाना,सिंघाड़ा का हलवा,तीखुर, अरारोट केला,सेव,बेदाना समेत अन्य मौसमी फलों को नैवेद्ध के रूप में अर्पण वैदिक मंत्रोच्चारण कर भक्तिभाव से पूजा अर्चना की गई। --- अकबरपुर मे जन्मष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया प्रखंड क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। अकबरपुर ,फतेहपुर ,बरेब ,नेमदारगंज, बकसन्डा में इस पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में बूढ़े, बच्चे, महिलाओं सभी ने भगवान कृष्ण के लिए उपवास व्रत रखा। अहले सुबह से ही भक्त बिना कुछ खाए पीए रहकर देर रात तक भगवान कृष्ण के जन्म की प्रतीक्षा की कामना करते रहे। भगवान श्रीकष्ण के जन्म होते ही विधि विधान के साथ पूजा अर्चना एवं प्रसाद चढ़ाया गया । मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया। इस अवसर पर प्रखंड में जगह-जगह भक्ति भाव के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। ---- मेसकौर प्रखंड मे हर्ष उल्लास के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाया गया शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बहुत ही धूमधाम एवं हर्ष उल्लास के वातावरण में कृष्ण जन्म उत्सव मनाया गया। जगह- जगह पर कार्यक्रम हो रहे हैं और हरि कीर्तन का आयोजन किया गया है। मेसकौर, सीतामढ़ी, रसलपुरा,पसाढ़ी बैजनाथपुर ,शाहबाजपुर सराय, सहित दर्जनों गांव के टोला मोहल्लों में हरि कीर्तन का आयोजन हो रहा है। जय श्री कृष्ण गोविंदा, हरे मुरारी, हरे कृष्ण हरे कृष्ण हरे कृष्णा हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे हरे हरे कि ना नारे भी लग रहे हैं। --- नरहट ठाकुरबाड़ी में आज मनेगी जन्माष्टमी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रखण्ड के पौराणिक श्री वैष्णव सिद्ध पीठ श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी में शनिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। ठाकुरबाड़ी में मौजूद साधु संतों से मिली जानकारी के अनुसार उदयव्यापिनी रोहिणी मतावलंबी वैष्णवों के अनुसार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शनिवार की रात्रि धूम धाम से मनाया जाएगा। पूरा रात भजन कीर्तन गायन के साथ श्रीकृष्ण जी का जन्म उत्सव मनाया जाएगा। भजन कीर्तन में क्षेत्र के जाने माने कलाकार श्रीकृष्ण जन्म उत्सव में भाग लेकर अपना प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।

अन्य समाचार