डीएमसीएच चिकित्सकों की सीसी कैमरे से होगी निगरानी, बायोमैट्रिक से बनाएंगे हाजरी

डीएमसीएच चिकित्सकों की सीसी कैमरे से होगी निगरानी, बायोमैट्रिक से बनाएंगे हाजरी

दरभंगा। दरभंगा मेडिकल कालेज, अस्पताल (डीएमसीएच) के लापरवाह चिकित्सकों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी गई है। अब न तो कोई चिकित्सक विलंब से पहुंचेगे और न ही समय से पहले अस्पताल से जा पाएंगे। इसे लेकर सीसी कैमरे से चिकित्सकों की निगरानी की जाएगी। चिकित्सकों को अस्पताल आने व जाने दौरान बायोमैट्रिक से हाजरी बनाना होगा। एक साथ दोहरे यंत्र से चिकित्सकों की निगरानी की जाएगी। अर्थात चिकित्सक अस्पताल आते हैं तो ड्यूटी दौरान क्या काम करते हैं इसका भी मूल्यांकन बैठे-बैठे अधिकारी करेंगे। इसे लेकर सीसी कैमरे की दिल्ली से और बायोमैट्रिक की पटना से निगरानी की जाएगी। बताया जाता है कि प्रतिदिन का रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों के पास प्रस्तुत किया जाएगा। इसकी शुरूआत 29 अगस्त से शुरू की जाएगी। नई व्यवस्था लागू होने की सूचना से डयूटी से गायब रहने वाले चिकित्सकों में हड़कंप मच गया है। सूत्र बताते हैं कि कई चिकित्सक वीआरएस लेने की तैयारी कर दी है। दरअसल, नेशनल मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया, दिल्ली के अधिकारी सीसी कैमरा से प्रत्येक चिकित्सकों की निगरानी करेंगे। पल-पल यह चेक करेंगे कौन चिकित्सक अस्पताल में हैं और कौन बाहर। डयूटी पर तैनात चिकित्सक कितने मरीजों का इलाज किया, कब आपरेशन थिएटर में गए, कितने मरीजों आपरेशन किया गया, ड्यूटी पर कब आए और कब गए इन सारी बातों सीसी कैमरे को चेककर प्रतिवेदन बनाया जाएगा। इतना ही नहीं सीसी कैमरे से मरीजों की निगरानी की जाएगी। अगर कोई मरीज बिना जांच के बाहर गए तो फुटेज के माध्यम से समीक्षा की जाएगी। छात्र-छात्रओं के पठन-पाठन नेशनल मेडिकल काउंसिल के मानक पर हो रहा है या नही। इसपर भी सीसी कैमरा के माध्यम से निगरानी की जाएगी। दूसरी ओर बिहार सरकार की ओर से 29 अगस्त से हर हाल में बायोमैट्रिक से हाजरी शुरू करने का आदेश जारी किया गया है। सरकार ने यह आदेश तीसरी बार जारी किया है। सबसे पहले एक अगस्त और फिर 13 अगस्त को बायोमैट्रिक से हाजरी बनाने का आदेश दिया । लेकिन, टेंडर नहीं होने से आदेश का अनुपालन नहीं हो पाया। लेकिन, अब सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। यही कारण है कि सरकार ने 29 अगस्त से हर हाल में आदेश का अनुपालन कराने का आदेश दिया है। इधर, डीएमसीएच के प्राचार्य ने चिकित्सक, पारा मेडिकल कर्मी, स्टाफ नर्स और अन्य कर्मियों से आधार कार्ड, यूनिक आई कार्ड समेत अन्य सूचना सौंपने का आदेश जारी किया है। ताकि, बायोमेट्रिक मशीन में समय रहते सभी का डाटा अपलोड किया जा सके। डीएमसीएच के प्राचार्य डा. केएन मिश्रा ने कहा कि बायोमेट्रिक मशीन के टेंडर के लिए सरकार ने सहमति दे दी है। बायोमेट्रिक मशीन की आपूर्ति होने के साथ सभी डाटा का अपलोड कर दिया जाएगा। कहा कि दिल्ली से सीसी कैमरे और पटना से बायोमैट्रिक मशीन का निगरानी की जाएगी।

अन्य समाचार