महंगाई ने किया बेदम, चावल से लेकर वाशिंग पाउडर तक महंगा

महंगाई ने किया बेदम, चावल से लेकर वाशिंग पाउडर तक महंगा

दरभंगा। महंगाई ने लोगों का बजट को बिगाड़ दिया है। आम उपभोक्ता वस्तुओं की कीमतों में निरंतर हो रही वृद्धि से परेशान हैं। सबसे ज्यादा परेशानी घरेलू महिलाओं को घर का बजट नियंत्रित करने में हो रही है। चावल, आटा, सरसो तेल, रिफाइन, दाल, मसाला के साथ-साथ वाशिंग पाउडर व साबुन आदि की कीमतों में भी लगातार हो रही वृद्धि के कारण आम आदमी की जेब खाली हो रही है। हालांकि, लोग इसे अपनी जरूरतों को सीमित करने के साथ नियंत्रित कर रहे हैं।
बोले दुकानदार- प्रभावित हुई खुदरा बिक्री
डीएमसीएच चिकित्सकों की सीसी कैमरे से होगी निगरानी, बायोमैट्रिक से बनाएंगे हाजरी यह भी पढ़ें
किराना दुकानदार विनोद प्रसाद गुप्ता ने बताया कि कीमतों में वृद्धि से खुदरा बिक्री प्रभावित हुई है। खासकर दाल व चावल जो अच्छे क्वालिटी के खाते थे अब वो ग्राहक निम्न स्तर की डिमांड करते हैं। कहा कि मसाला की बिक्री प्रभावित हुई है। किराना दुकानदार प्रहलाद प्रसाद गुप्ता ने बताया कि थोक मार्केट में उछाल का सीधा असर खुदरा दुकानदारों पर पड़ता है। लोग अब सोच-समझकर खरीदारी करते हैं। खुदरा सामानों का स्टाक भी नहीं करते हैं। रोजमर्रा की जिंदगी पर महंगाई का असर पड़ा है।
बोले लोग : महंगाई ने किया जीना मुहाल
दड़िमा गांव के नीलांबर प्रसाद व पिलखवाड़ा गांव के संजय चौधरी कहते हैं कि महंगाई ने जीना मुहाल कर दिया है। आम उपभोक्ता वस्तुओं की कीमत में निरंतर वृद्धि हुई है।आटा व चावल के दामों में प्रति क्विंटल दो सौ रुपये की वृद्धि हुई है। सरसों तेल , रिफाइन, मसाला की कीमतों में काफी उछाल आया है।
पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि का सीधा असर घर के बजट पर पड़ा है। घर बनाने वाले लोग भी महंगाई के कारण घर बनाने से परहेज करने लगे हैं।
तुलनात्मक कीमत
सामान का नाम- जुलाई 2021- अगस्त 2022 में कीमत
सरसों तेल- 130 - 140 प्रति लीटर- 180 - 190 प्रति लीटर
चना दाल- 55 प्रति किलो- 65 प्रति किलो
मसूर दाल- 70 प्रति किलो- 85 प्रति किलो
अरहर दाल- 85 रुपये प्रति किलो- 95 प्रतिकिलो
चावल आशियाना - 950 रुपये 25 किलो पैकेट- 1015 रुपये
जसवा 7 स्टार- 850 - 1025
मंसूरी - 600 - 800-850 रुपये 25 किलो के प्रति पैकेट
आटा- 125 रुपये पांच किलो का पैकेट- 160 रुपये
रिफाइन- 80-85 प्रति लीटर- 130 - 140 प्रति लीटर
गरम मसाला- 70 रुपये सौ ग्राम- 100 रुपये सौ ग्राम
धनिया - 65 रुपये प्रति किलो - 120 रूपये प्रति किलो
मिरचाई - 120 रुपये प्रति किलो - 240 रूपये प्रति किलो
हल्दी - 90 - 100 रुपये प्रति किलो - 110-140 रुपये प्रति किलो
वाशिंग पाउडर - 55 रुपये प्रति किलो - 70 रुपये प्रति किलो
सीमेंट- 310 प्रति बोरी- 400 प्रति बोरी
छड़- 48 सौ प्रति क्विंटल

अन्य समाचार