मोबाइल चोरी के विवाद में दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट में एक दर्जन जख्मी

मोबाइल चोरी के विवाद में दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट में एक दर्जन जख्मी

संवाद सूत्र, पातेपुर : थाना क्षेत्र के मंडईडीह पंचायत के चकफाजिल मिल्की गांव में मोबाइल चोरी के विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई। झड़प में दोनों पक्षों की महिला सहित एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को भी ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है। वहीं इस मामले में घायलों में से दो लोगों की हुई मौत की अफवाह से पुलिस के साथ ही ग्रामीण भी हलकान रहे। मिली जानकारी के अनुसार चकफाजिल मिल्की गांव में शुक्रवार को लगभग दस बजे के करीब मोबाइल चोरी के विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगों ने अब्दुल रज्जाक के पुत्र मो. सत्तार के घर पर हमला कर दिया जिसमें मो. सत्तार का पुत्र मो. इमरोज़, मो. अफरोज एवं पुत्री सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिसमें से दो गंभीर रूप से घायल मो. इमरोज़ एवं साजदा खातुन को ग्रामीणों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया है। वहीं अन्य का इलाज पातेपुर पीएचसी में किया जा रहा है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने दूसरे पक्ष के घर पर हमला कर दिया जिसमें मो. सईद, मो. नेयाज, नुसरत प्रवीण, मो. परवेज एवं मुशरत जहां आदि के साथ ही आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए सभी घायलों का इलाज पातेपुर पीएचसी में किया गया। बताया जाता है कि दोनों पक्षों के बीच बहुत दिनों से आपसी वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा था। जिसे लेकर पंचायत भी हुई थी। एक पक्ष की महिला ने दूसरे पक्ष पर मोबाइल चोरी का आरोप लगा कर थाना में आवेदन दिया था। दोनों पक्षों के बीच गुरुवार को भी विवाद हुआ था परंतु स्थानीय लोगों की पहल पर मामला शांत हो गया था। इसके बाद एक पक्ष के द्वारा अपने रिश्तेदारों को बुलाकर सुनियोजित तरीके से दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रामाशंकर कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे जहां पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। घटनास्थल पर मुखिया प्रतिनिधि रानु कुमार सिंह, पूर्व मुखिया सह मुखिया पति रामनरेश राय, थानाध्यक्ष रामाशंकर कुमार आदि ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया। वहीं घटना की जानकारी लेने जंदाहा इंस्पेक्टर अभय कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे एवं घटना की विस्तृत जानकारी ली। पुलिस इस मामले में दोनों पक्षों से आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

अन्य समाचार