बीरपुर गांव में गणेशोत्सव की तैयारी शुरू

बीरपुर गांव में गणेशोत्सव की तैयारी शुरू

मधुबनी । प्रखंड के बिरपुर गांव में न्यू मित्र मंडल समिति की ओर से 11वां गणेशोत्सव मनाने की तैयारी जोरों से चल रही है। पूजा व मेला को सफल बनाने के लिए बिकरु मंडल की अध्यक्षता में दिघिया पोखर भिंडा के सलहेस मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई। उपस्थित सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ अपने-अपने विचारों को रखा। इस दौरान अध्यक्ष बिकरु मंडल व सक्रिय कार्यकर्ता रामदयाल पासवान ने कहा कि आगामी 31 अगस्त से चार दिवसीय पूजा व मेला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश-विदेश में रह रहे अधिकांश सदस्यों ने पूजा में भाग लेने की बात कही है। समिति में बिरपुर, आमाटोल, मेहतरपट्टी समेत आसपास के गांव के करीब 55 गणेश भक्त सदस्यता लिए हुए हैं। सभी सदस्यों व ग्रामीणों की सहयोग से 11 वर्षों से हर्षोल्लास के साथ पूजा व मेला का आयोजन होता आ रहा है। अगली बैठक 25 अगस्त को रखी गई है। बैठक का समापन गणपती बप्पा के जयकारे के साथ किया गया। मौके पर पर पूर्व अध्यक्ष किशोरी मंडल, संतोष झा, सुधीर झा, वीरेन्द्र कुमार सिंह, सोमन मंडल, नरेश साह, अनिल राम, मलहा यादव, संजय राउत समेत अन्य कई सदस्य बैठक में मौजूद थे।

------------------------

अन्य समाचार