केजीबीवी में शत प्रतिशत नामांकन व बच्चियों का ठहराव करें सुनिश्चित

केजीबीवी में शत प्रतिशत नामांकन व बच्चियों का ठहराव करें सुनिश्चित

- शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक में दिए गए कई महत्वपूर्ण निर्देश जासं, सिवान : डीएम अमित कुमार पांडेय के निर्देश पर समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक के दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, मध्याह्न भोजन योजना सहित अन्य योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय से संबंधित सभी प्रकार के पंजियों का संधारण अद्यतन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही केजीबीवी में नामांकन कराने एवं विद्यालय में बच्चियों का ठहराव शत प्रतिशत सुनिश्चित कराने की बात भी कही गई। डीडीसी ने कहा कि शत प्रतिशत नामांकन एवं ठहराव नहीं रहने की स्थिति में संबंधित वार्डेन व संचालक पर कार्रवाई की जाएगी। विद्यालय निरीक्षण के संबंध में निर्देश दिया गया कि पूर्व से निर्धारित कुल विद्यालयों का 20 प्रतिशत विद्यालय का निरीक्षण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी करेंगे तथा कमियों को ठीक करने हेतु सुधारात्मक उपाय करेंगे। उन्होंने कहा कि विद्यालय निरीक्षण में मध्याह्न भोजन योजना की गुणवत्ता की जांच की जाए तथा गुणवत्ता एवं मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं बनने पर संबंधित विद्यालय प्रधान पर कार्रवाई की जाएगी। विद्यालय भूमि के दाखिल खारिज के संबंध में निर्देश दिया गया कि वैसे विद्यालय जिन्हाेंने दाखिल खारिज हेतु आवेदन सीओ कार्यालय को दिया है उसकी सूची जिला कार्यालय को अवश्य उपलब्ध कराएं ताकि जिला स्तर पर इस संबंध में अग्रतर कार्रवाई की जा सके। बैठक में डीपीओ एमडीएम पूनम कुमारी, एसएसए अवधेश कुमार, स्थापना राजेंद्र सिंह सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

अन्य समाचार