श्रीकृष्ण की भक्ति में डूबे रहे लोग, देर रात क चला पूजा अर्चना का दौर

श्रीकृष्ण की भक्ति में डूबे रहे लोग, देर रात क चला पूजा अर्चना का दौर

जागरण टीम, गोपालगंज : भगवान श्रीकृष्ण की जन्माष्ठमी के अवसर पर शुक्रवार को देर रात तक लोग भक्ति में डूबे रहे। इस मौके पर हथुआ में स्थित ऐतिहासिक गोपाल मंदिर तथा मांझा में स्थित राधा कृष्ण मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। आधी रात के बाद तक मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण व राधे-राधे के जयकारे गूंजने लगे। कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर झालरों से सजाए गए दोनों मंदिरों की छंटा देखते ही बन रही थी। जिले के सभी प्रखंडों में बाजारों तथा गांवों में श्रीकृष्ण जन्माष्ठी को लेकर झांकियां अपनी रौनक बिखरती रहीं। जिले में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भक्ति की धारा बहती रही।
जांच में परिवहन विभाग ने वाहनों से वसूला 51 हजार जुर्माना यह भी पढ़ें
शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर जिले के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। मांझा प्रखंड मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक राधाकृष्ण मंदिर मे जन्माष्टमी धूमधाम से बनाई गई। प्राचीन राधाकृष्ण मंदिर की स्थापना दो सौ वर्ष पूर्व 17 वीं सदी के अंत में मांझा राज के महराज श्रीधर शाही ने कराया था। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। मंदिर के महंथ श्रीरामाश्रय दास ने बताया कि मंदिर में जन्माष्टमी के छह दिन बाद भगवान श्रीकृष्ण का छठियार भी धूमधाम से मनाया जाएगा। जिले में विजयीपुर, कटेया, पंचदेवरी, जिला मुख्यालय गोपालगंज, उचकागांव, मीरगंज सहित सभी प्रखंड व कस्बों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर झांकिंया बनाई गईं।
--------
जय कन्हैया लाल की जयघोष से गूंजा बथुआ बाजार
संवाद सूत्र, फुलवरिया (गोपालगंज) : हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की, के जय घोष से पूरा बथुआ बाजार गूंज उठा। बथुआ बाजार स्थित शनिवार की रात श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित झूलन समारोह का दूसरी रात थी। जहां आधी रात को भगवान श्री कृष्ण का जन्म होते ही विद्वान पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण व शंख ध्वनि से भगवान श्री कृष्ण के जन्म का जयघोष किया। इसके बाद सभी पंडाल पर नंद के घर शोर भयो, जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की के जयघोष से गूंजने लगा। इस दौरान भक्ति संगीत से पूरा बाजार श्री कृष्ण के भक्ति में विभोर हो गया। पटाखों की गूंज से पूरा बेंड बाजे, ढोल नगाड़े व भजन कीर्तन शुरु हो गया। बाजार के नवलखिया मोहल्ला, इंसाफ चौक, श्रीपुर रोड दुर्गा चौक पर आयोजित पंडाल परिसर में भगवान श्रीकृष्ण के जयकारे लग रहे थे। पंडाल परिसर में आसपास की महिलाएं सोहर मंगल का गान करने लगी। लुभावनी व आकर्षक भक्ति गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। आसपास का परिक्षेत्र काफी सुहावना व मनमोहक लग रहा था। इस बीच सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बाजार में गस्त लगाती दिखी। बीडीओ अजीत कुमार रौशन, सीओ श्यामसुंदर राय के अलावा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पुलिस बल के साथ बाजार में घूमते हुए नजर आए। थानाध्यक्ष अशोक कुमार, श्रीपुर ओपी प्रभारी नागेंद्र कुमार सहनी, दारोगा मुकेश कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, धनंजय कुमार गश्त में दिखे।
--------
पंचदेवरी में मटका फोड़ कर मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
पंचदेवरी (गोपालगंज) : पंचदेवरी प्रखंड के सिकटिया दुर्गा मंदिर परिसर में शनिवार को मटका फोड़कर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव उत्सव पूर्वक मनाया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने लगभग 20 फीट ऊंचा मटका बांध कर मानव सीढ़ी के माध्यम से उस मटके को फोड़ा गया। इस मटका फोड़ उत्सव के दौरान श्री कृष्ण के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज रहा था। इस दौरान श्रद्धालुओं ने बाल गोपाल की जय, लड्डू गोपाल की जय, श्री कृष्ण कन्हैया लाल की जय, नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, सहित कई जयकारे लगाए जा रहे थे। मटका फोड़ उत्सव को देखने के लिए क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु एकत्रित हो गए थे। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के इस पावन पर्व पर आयोजित इस उत्सव को सफल बनाने में राहुल कुशवाहा, रंजीत मांझी, राघव मद्धेशिया, भोला कुशवाहा, मुन्ना कुशवाहा, मुकेश कुमार, विशाल कुशवाहा, प्रवीन पांडेय, शैलेश कुशवाहा, आनंद कुशवाहा, प्रिंस कुमार, दीपू मांझी, मंटू कुशवाहा, सुधीर कुशवाहा, आर्यन कुशवाहा, राहुल शर्मा आदि लगे दिखे।

अन्य समाचार