मनरेगा में लुढ़क कर 12 वें पायदान पर पहुंचा जिला

मनरेगा में लुढ़क कर 12 वें पायदान पर पहुंचा जिला

कुछ सप्ताह पहले तीसरे स्थान पर था जिले की रैंकिंग जागरण संवाददाता शेखपुरा मनरेगा की ताजी रैंकिंग में शेखपुरा जिला पहले के अपेक्षा नौ सीढ़ी नीचे लुढ़क कर 12वें पायदान पर पहुंच गया है। 18 अगस्त को जारी की गई रैंकिंग में जिले को यह स्थान दिया गया है। मनरेगा के 10 अलग-अलग बिंदुओं में निर्धारित 100 अंक में से 55.38 अंक दिए गए हैं। इससे पहले कुछ सप्ताह पूर्व जिला मनरेगा की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर था। हालांकि 10 बिंदुओं में से कई मामलों में जिला ने पहले से बेहतर कार्य किया है। मनरेगा मजदूरों को समय पर मजदूरी के भुगतान में जिला को 96 प्रतिशत अंक दिए गए हैं। जिले में मनरेगा के चल रहे 35197 कार्यों में से 21928 को पूरा कर लिया गया है, जो लगभग 60 प्रतिशत है। मानव श्रम दिवस सृजन करने में जिले ने 162 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की है। जिले को 850199 मानव श्रम दिवस सृजन करना था, जिसकी तुलना में 1379190 मानव श्रम दिवस का सृजन किया गया है। मनरेगा के मजदूरों की ई-हाजिरी बनाने में भी जिले की अच्छी उपलब्धि है। मनरेगा में काम करने वाले श्रमिकों को प्रतिदिन दो बार सुबह 11 बजे और दोपहर बाद दो बजे मोबाइल फोन पर आनलाइन हाजिरी फोटो के साथ बनाई जाती है। सक्रिय जाब कार्डों को आधार से लिंक करने में भी जिले की अच्छी उपलब्धि है। 64191 सक्रिय जाब कार्ड में से 55721 को आधार से लिंक कर दिया गया है। डीडीसी अरुण कुमार झा ने बताया कि अभी खेती के कार्य के वजह से रैंकिंग थोड़ा पीछे हुआ है, इसे एक पखवाड़े में सुधार लिया जाएगा।

अन्य समाचार