अस्पतालों में आशा दिवस मनाया

अस्पतालों में आशा दिवस मनाया

जा सं शेखपुरा शनिवार को सरकारी अस्पतालों में आशा दिवस मनाया गया। इसको लेकर आशा कार्यकर्ताओं को उनके कार्यों के बारे में जानकारी देने के साथ उनका महत्व बताया गया। कहा गया कि राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम में आशा ही रीढ़ की हड्डी हैं। आशा कार्यकर्ताओं को संस्थागत प्रसव, प्रसव पूर्व गर्भवती महिलाओं को पूर्ण जांच तथा नवजात के पूर्ण टीकाकरण पर काम करने की सलाह दी गई। शेखपुरा पीएचसी पर आयोजित कार्यक्रम में डीपीएम श्याम कुमार निर्मल, स्वास्थ्य प्रबंधक धीरेन्द्र चौधरी व उत्प्रेरक प्रभाष पांडे भी शामिल हुए। डीपीएम ने बताया प्रत्येक शनिवार को आशा दिवस मनाया जाता है। पानी चोरी पर लगाम के लिए चलाया जाएगा छापेमारी अभियान जा सं शेखपुरा शेखपुरा नगर परिषद में सोमवार से पानी चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए दो टीमें बनाई गई है। दोनों टीमें एक साथ शहर के अलग-अलग हिस्सों में छापेमारी करेगी। बताया गया मोटर लगाकर पाइपलाइन से पानी लेने वालों के खिलाफ यह अभियान चलाया जाएगा। पाइपलाइन से मोटर लगाकर पानी लेने से शहर के कई क्षेत्रों में पानी का संकट खड़ा हो रहा है। पानी आपूर्ति के समय घरों में मोटर नहीं चल पाये इसको लेकर सुबह और शाम पानी आपूर्ति के समय आधे घंटे बिजली भी गुल की जाएगी। साइबर फ्राड गिरफ्तार जा सं शेखपुरा बिजली आपूर्ति करके राजस्व कमा रही पावर कंपनी से अब नगर निकाय अधिभार वसूल करेगी। शेखपुरा नगर परिषद के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सरकार ने इस मामले को लेकर आदेश जारी कर दिया है। इस व्यवस्था से नगर निकायों की आय बढ़ेगी। इस व्यवस्था के तहत पावर कंपनी नगर क्षेत्र में जितना बिजली बिल वसूल करती है, उसमें ढाई प्रतिशत हिस्सा नगर निकायों को देगी। इससे शेखपुरा और बरबीघा नगर परिषद के साथ चेवाड़ा और शेखोपुरसराय नगर पंचायत की आय में वृद्धि होगी। अभी तक इसी तरह की व्यवस्था रजिस्ट्री कचहरी पर है। साइबर फ्राड गिरफ्तार जा सं शेखपुरा शेखपुरा थाना के कुसुंभा ओपी अंतर्गत देवले गांव में छापेमारी करके साइबर फ्राड के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की पहचान जिले के शेखोपुरसराय थाने के पांची गांव निवासी शंकर कुमार के रूप में हुई है। शंकर के खिलाफ शेखोपुरसराय थाने में पहले से साइबर फ्राड का केस दर्ज है। -- जुआ खेलने की सूचना पर छापेमारी संस, चेवाड़ा: शनिवार को चेवाड़ा थाना पुलिस द्वारा जुआ खेलने की सूचना के बाद चेवाड़ा के कई स्थानों पर छापेमारी की गई। इस बाबत थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि कुछ जगह पर जुआ खेलने की सूचना के बाद एसआइ सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में चेवाड़ा थाना पुलिस द्वारा छापेमारी की गई। हालांकि छापेमारी के दौरान कोई पकड़ा नहीं गया।
मनरेगा में लुढ़क कर 12 वें पायदान पर पहुंचा जिला यह भी पढ़ें

अन्य समाचार