हिलसा प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति का चुनाव रद्द

हिलसा प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति का चुनाव रद्द

संवाद सहयोगी, हिलसा : उपनिबंधक एक सहयोग समितियां बिहार पटना न्यायालय ने 2017 में हिलसा प्रखंड मत्स्य जीवी सहयोग समिति के हुए चुनाव को चुनाव को रद्द कर दिया है। उपचुनाव के विरुद्ध रामदेव केवट ने 2017 में उप निबंधक सहयोग समितियां के न्यायालय में निर्वाचन विवाद 191- 2017 दायर किया था। वर्ष 2012 में समिति का निर्वाचन 311 सदस्यों की सूची के आधार पर हुआ था। वर्ष 2017 के निर्वाचन के लिए 31 जनवरी 2017 की कटआफ तिथि थी। इसके आधार पर कुछ नए सदस्यों को सम्मिलित कर 452 सदस्यों की सूची तैयार की गई थी जिसे जिला सहकारिता पदाधिकारी नालंदा को सदस्य सूची जमा करने की कटआफ तिथि एक अप्रैल 2017 के पूर्व 29 मार्च 2017 को जमा की गई थी। लेकिन जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा इस सूची पर बिना कोई विचार किए 749 सदस्यों की एक दूसरी सूची को अभी प्रमाणित कर प्रकाशन के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी हिलसा को भेज दी गई थी। अपर समाहर्ता एवं विभागीय जांच के प्रतिवेदन में इस बात का जिक्र किया गया था कि जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा समिति के 452 सदस्य की सूची को नजरअंदाज किया गया है। इस प्रकार से 749 सदस्यों की सूची बिल्कुल आधारहीन पाई गई थी। न्यायालय ने इस सूची के आधार पर हुए 2017 निर्वाचन को वैध नहीं मानते हुए रद्द कर दिया है। विदित हो कि 2017 के निर्वाचन में शिवदत्त प्रसाद सचिव निर्वाचित हुए थे।

अन्य समाचार