डीएम ने 20 अधिकारियों को वेतन रोका, स्पष्टीकरण भी मांगा

डीएम ने 20 अधिकारियों को वेतन रोका, स्पष्टीकरण भी मांगा

मधुबनी । जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने जिले के विभिन्न विभागों के 20 अधिकारियों के अगस्त माह के वेतन भुगतान पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दिया है। इन सभी अधिकारियों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। डीएम ने जिन अधिकारियों पर यह कार्रवाई की है, उसमें जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक, पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता शामिल है। इसके अलावा झंझारपुर, मधेपुर, घोघरडीहा, बिस्फी व बासोपट्टी के बीडीओ, मधेपुर, बिस्फी व राजनगर के सीओ, अनुमंडलीय अस्पताल झंझारपुर के अधीक्षक, लोक स्वास्थ्य अवर प्रमंडल बाबूबरही के सहायक अभियंता, बिस्फी के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, रहिका के थानाध्यक्ष एवं पथ निर्माण विभाग जयनगर के कार्यपालक अभियंता पर भी डीएम ने उक्त कार्रवाई की है। उक्त सभी अधिकारियों के अगस्त माह के वेतन भुगतान पर रोक लगाते हुए डीएम ने स्पष्टीकरण भी मांगा है।

गौरतलब है कि जिलाधिकारी ने बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के अंतर्गत बीते एक से 13 अगस्त तक लोक प्राधिकारों की उपस्थिति से संबंधित आनलाइन रिपोर्ट का अवलोकन किया। इससे ज्ञात हुआ कि उक्त सभी अधिकारी संबंधित लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के कार्यालय में अनधिकृत रूप से अनुपस्थित था। जिस कारण सुनवाई नहीं हो सकी। इससे बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत दायर मामले की त्वरित गति से निष्पादन के उद्देश्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। ससमय वाद का निष्पादन में जिला का रैंकिग प्रभावित हुआ। इस स्थिति को डीएम ने अत्यंत गंभीर व खेदजनक माना है। इस मामले को डीएम ने गंभीरता से लेते हुए उक्त सभी अधिकारियों के अगस्त माह के वेतन भुगतान पर अगले आदेश ते के लिए रोक लगा दिया है।
------------------------------------

अन्य समाचार