यूपी सरकार पनियहवा में खोल रही कृषि मंडी, बिहार के किसानों को भी मिलेगा लाभ

यूपी सरकार पनियहवा में खोल रही कृषि मंडी, बिहार के किसानों को भी मिलेगा लाभ

बगहा। यूपी के पनियहवा में प्रदेश सरकार कृषि मंडी खोलने जा रही है। यहां चिकित्सा और शिक्षा की व्यवस्था होगी। माल भी खुलेंगे ताकि सीमावर्ती क्षेत्र के व्यवसायी व आम लोगों को स्थानीय स्तर पर खरीदारी की सहूलियत मिल सके। इसके लिए रेलवे लाइन, राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे 100 एकड़ जमीन की तलाश पूरी कर ली गई है। पनियहवा नेपाल और बिहार से सटे यूपी का सीमाई इलाका है। क्षेत्र की लगभग 20 हजार की आबादी खरीदारी सहित अन्य जरूरतों के लिए यूपी में जाती है। बिहार के बगहा सहित मंझरिया, सेमरा लबेदहा, पिपरासी, सौरहा, वाल्मीकिनगर, हरनाटांड़ सहित आसपास के लोग कुशीनगर से लेकर गोरखपुर तक सामान खरीदने जाते हैं। नेपाल और बिहार सीमा पर बसे लोगों को आधुनिक सुविधाएं मिल सकें, इसके लिए मई माह में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेपाल और बिहार के सीमावर्ती जिलों में मॉल व अस्पताल बनाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए थे। स्थानीय प्रशासन जमीन की तलाश में जुटा था। अब यह तलाश पूरी हो जाने सीमा पर बड़े बाजार का सपना पूरा होने की उम्मीद जग गई है। यहां मॉल, अस्पताल और शिक्षण संस्थान खोले जाने से स्थानीय लोगों के साथ सीमा के आसपास रहने वाले लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा। किसान अपना उत्पादन मंडी में बेच सकेंगे। चार जगह चिहि्नत की गई है जमीन 100 एकड़ भूमि के लिए तीन प्रस्ताव शासन को स्वीकृति के लिए भेजा गया है। इसमें पनियहवा रेलवे स्टेशन के सामने, पनियहवा पुलिस चौकी के सामने और नेबुआ छितौनी जाने वाली पक्की सड़क के लिए भूमि चिन्हित है। सरकारी भूखंड उपलब्ध नहीं होने की दशा में किसानों से भूमि अधिग्रहण कर उन्हें मुआवजा दिया जाएगा। विवेकानंद पांडेय, खड्डा विधायक खड्डा के एसडीएम भावना सिंह ने कहा कि चार जगहों पर भूमि चिन्हित कर शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है। बजट आवंटित होते ही कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

अन्य समाचार