सीसीटीवी की खरीदारी में घोटाला, एक कैमरा की कीमत 82 हजार, एक ही दुकान के अलग-अलग पते

सीसीटीवी की खरीदारी में घोटाला, एक कैमरा की कीमत 82 हजार, एक ही दुकान के अलग-अलग पते

सीतामढ़ी। नगर निगम क्षेत्र की 24 घंटे तीसरी आंख यानी सीसी कैमरे से सुरक्षा की योजना सफलीभूत नहीं हो पाई। कैमरे की खरीदारी में ही घालमेल हो गया। उसकी गुणवत्ता व रेट सवालों के घेरे में है। एक कैमरा की कीमत 82 हजार रुपये है। इस प्रकार बीते पांच वर्ष में 36 लाख रुपये इस मद में खर्च किए जा चुके हैं। खरीदारी में अनियमितता का यह मामला सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत वांछित सूचना के जवाब प्राप्त होने पर सामने आया। खरीदारी में घालमेल के बारे में पता चला कि एक ही दुकान का अलग-अलग पता दर्शाकर राशि डकार ली गई। वार्ड आठ के निवर्तमान पार्षद मनीष कुमार द्वारा आरटीआइ के तहत मांगी गई जानकारी में सीसी कैमरे का खर्च हैरान करने वाला है। आरटीआइ के जवाब में पता चला कि एक कैमरे पर 82,500 रुपये खर्च किए गए हैं। जबकि, बाजार भाव अच्छी क्वालिटी के ब्रांडेड सीसी कैमरे की कीमत 25 से 30 हजार रुपये हैं। नगर परिषद के कार्यकाल में ही इन कैमरों की खरीदारी हुई। नगर परिषद ने पहली जनवरी, 2017 से 31 दिसंबर, 2021 के बीच कैमरे की खरीदारी पर कुल 35.85 लाख रुपये खर्च दिखाया है। एक सीसीटीवी की कीमत बाजार मूल्य और नगर परिषद द्वारा खरीद के मूल्य में तिगुना का अंतर है। घोटाले की आशंका के बाद निवर्तमान वार्ड पार्षद ने फाइल की आरटीआइ : आरटीआइ लगाने वाले मनीष कुमार का कहना है कि सीसी कैमरे की खरीद में घोटाले की आशंका के बाद ही यह कदम उठाया गया। पहले तो मौखिक पूछताछ में कर्मचारी-पदाधिकारी कोई भी सीधे बात नहीं करता था। जब आरटीआइ फाइल की गई तो पांव तले की जमीन खिसक गई। जो बिल नगर निगम ने उपलब्ध कराया, उसमें साफ-साफ गड़बड़ी नजर आ रही है। निगम को वर्ष 2017 में सीसीटीवी उपलब्ध कराने वाली कंपनी के बिल पर नाम पिक्सेल इंफोटेक और पता नई दिल्ली अंकित है। जबकि, वर्ष 2018 में उसी कंपनी ने अपना पता सीतामढ़ी के डुमरा स्थित शंकर चौक दर्शाया है। निवर्तमान वार्ड पार्षद के मुताबिक, इस बिल को देखकर साफ तौर पर फर्जीवाड़ा नजर आता है। उन्होंने इसकी शिकायत डीएम से लेकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार तक की है। इसके अलावा अलग-अलग वर्षों में एक ही कंपनी का अलग-अलग पता-ठिकाना फर्जीवाड़ा की ओर संकेत कर रहा है। एसपी आफिस के पास सीसीटीवी से कंट्रोलिग, अधिकतर कैमरे खराब : शहर के मेन रोड में मुख्यालय डुमरा से लेकर कारगिल चौक, मेहसौल चौक, किरण चौक, गांधी चौक, जानकी स्थान, गौशाला चौक के अलावा ब्रांच रोड में अस्पताल रोड, भवदेपुर चौक, सिनेमा रोड, पासवान चौक, बाईपास बस स्टैंड तक जिला प्रशासन द्वारा सीसी कैमरे लगे हुए हैं। इसका कंट्रोल रूम समाहरणालय स्थित एसपी आफिस के पास बना है। इन कैमरों में अधिकतर खराब हैं। वर्तमान डीएम मनेश कुमार मीणा और पूर्व डीएम सुनील कुमार यादव ने भी खराब सीसीटीवी के लिए एजेंसी को नोटिस किया था। खराब हो चुके कैमरे को अविलंब बदलने के आदेश दिए थे।

अन्य समाचार