एक नजर की दूसरी फाइल

पांच पियक्कड़ गिरफ्तार संवाद सूत्र पिपरा (सुपौल): पिपरा पुलिस ने शुक्रवार को तीन अलग-अलग जगहों पर शराब पी कर हंगामा कर रहे पांच पियक्कड़ को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया। थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस गश्ती के दौरान सखुआ में हंगामा कर रहे थुमहा निवासी अभिमन्यु कुमार, लालपुर सरोपट्टी सिंहेश्वर निवासी नंदकिशोर राम एवं सखुआ वार्ड नंबर 8 निवासी गणेश कुमार तथा निर्मली चौक दुर्गा मंदिर के समीप देर रात्रि हंगामा कर रहे निर्मली वार्ड नंबर 1 निवासी मोहम्मद रुस्तम एवं निर्मली वार्ड नंबर 3 निवासी संदीप कुमार को गिरफ्तार कर पिपरा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पुष्टि होने पर सभी को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया।


----------------------------------
मेला का शुभारंभ जागरण संवाददाता, सुपौल:जिला मुख्यालय के कोशी कालोनी स्थित श्रीकृष्ण पूजा समिति मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ समाजसेवी आलोक झा द्वारा किया गया। मौके पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना के कारण पिछले दो साल से मंदिर प्रांगण में मेले का आयोजन नहीं हो पा रहा था। इस बार समिति द्वारा मेले का आयोजन किया गया है। मेले को लेकर कॉलोनी वासी सहित आसपास के बच्चे बेहद उत्साहित हैं। शुभारंभ के मौके पर समिति के सचिव मदन ठाकुर, कोषाध्यक्ष तपोराम, पूजा प्रभारी योगेन्द्र कामत, अशोक झा, मनोज झा,कन्हैया प्रसाद गुप्ता, रामनाथ चौधरी, दिलीप ठाकुर, शत्रुघ्न ठाकुर, संतोष ठाकुर, अभय ठाकुर, राजू गुप्ता, विजय गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।
-----------------------------------------
किसानों ने किया हंगामा
संसू,मरौना: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गणेशपुर गांव में खाद वितरण को लेकर किसानों ने किया हंगामा। बाद में बीएओ ने पहुंचकर किसान सलाहकार की मदद से खाद वितरण कराया। हंगामा कर रहे किसानों का आरोप था कि खाद दुकानदार सर्वर खराब रहने का बहाना बनाकर खाद वितरण समय पर नहीं करते हैं और जिसके चलते हमलोगों को घर वापस जाना पड़ता है । लेकिन जब दूसरे दिन खाद लेने पहुचेंगे तो विक्रेता द्वारा कहा जाएगा खाद खत्म हो गया। हालांकि बाद में बीएओ ने पहुंचकर किसानों को शांत कराया और खाद वितरण करवाया।

अन्य समाचार