केस उठाने को लेकर लोजपा नेता के साथ मारपीट

संवाद सूत्र, चौथम (खगड़िया): चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत ठुठी मोहनपुर पंचायत के मोहनपुर निवासी राष्ट्रीय लोजपा के नेता उमेश पासवान को केस उठाने को लेकर बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया गया। घायल लोजपा नेता को इलाज के लिए चौथम सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पूर्व से लोजपा नेता उमेश पासवान व चौकीदार सुनील पासवान के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। जिसे लेकर लोजपा नेता ने अपने विरोधियों पर चौथम थाना में केस भी दर्ज कराया है। आरोप है कि केस उठाने को लेकर दूसरे पक्ष के लोग दबाव बना रहे थे। पीड़ित नेता की पत्नी ने इस मामले में चौथम थाने में आवेदन भी दिया है। उन्होंने कहा है कि केस उठाने को लेकर शनिवार को आधा दर्जन से अधिक की संख्या में लोगों ने उमेश पासवान को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। घायल लोजपा नेता को इलाज के लिए पहले चौथम सीएचसी लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। थाना में दिए आवेदन में सावित्री देवी ने गांव के ही संजीव पासवान, रंभु पासवान, सोनू पासवान, राजा उर्फ सुजय पासवान, हिटलर पासवान, नरेश पासवान, सुनील पासवान, राहुल पासवान, अमोद पासवान, मुन्ना पासवान, चुन्ना पासवान पर अपने पति उमेश पासवान के साथ घर में घुसकर मारपीट का आरोप लगाया है। राष्ट्रीय लोजपा के जिला महासचिव सह सांसद प्रतिनिधि हीरालाल यादव व उपाध्यक्ष शिव पासवान ने कहा कि पूर्व में हमलोगों ने इस मामले में पंचायत की थी। चौथम अंचलाधिकारी व चौथम थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पंचायत हुई थी। लेकिन दूसरे पक्ष के लोग मनाने को तैयार नहीं हैं। इधर चौथम थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मामला जमीनी विवाद से संबंधित है। उसी को लेकर मारपीट हुआ है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

अन्य समाचार