एटीएम बदलकर भाग रहे बाइक सवार युवक को लोगों ने पकड़ा



संसू, रानीगंज(अररिया): रानीगंज मुख्यालय स्थित एसबीआई शाखा स्थित एटीएम से शनिवार को एक युवक एटीएम कार्ड बदलकर भाग रहा था। जिसे मौके पर मौजूद लोगों द्वारा पकड़कर रानीगंज पुलिस के हवाले कर दिया गया है। मामले को लेकर पीड़ित रानीगंज थाना क्षेत्र के कोशकपुर उत्तर वार्ड संख्या 6 निवासी पप्पू कुमार पिता हरिलाल साह ने रानीगंज थाना में एक आवेदन देकर बताया कि शनिवार को रानीगंज स्टेट बैंक के एटीएम में रुपया निकालने आये थे। रुपया निकालने के लिए हमने अपना एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में डालकर प्रोसेस कर रहे थे कि इसी बीच एक युवक आया और एटीएम का बटन दबाने लगा। मेरे द्वारा मना करने पर भी वह नहीं माना और मेरा एटीएम कार्ड को बदल कर मुझे दूसरा एटीएम कार्ड दे दिया और बाइक पर सवार होकर भागने लगा जब हम एटीएम कार्ड देखे तो उस पर मेरा नाम नहीं था तब मैंने हल्ला किया तो लोगों ने भाग रहे युवक को पकड़कर उनके अपाची बाइक संख्या बीआर 50 एच 8683 सहित रानीगंज पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ाये युवक राजकुमार सिंह पिता चन्द्र भूषण सिंह भरगामा थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी बताया जाता है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि पकड़ा गया युवक के साथ एक अज्ञात युवक भी था जो भीड़ का फायदा उठाकर भाग गया। इस मामले में रानीगंज थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया कि बताया कि पकड़ाये आरोपी एक आदतन अपराधी है यह कुछ दिन पूर्व भी जदिया थाना से जेल गया है। केस दर्ज कर रविवार को जेल भेजा जायेगा। साथ ही पूछ ताछ की जा रही है कि इस गिरोह में कौन कौन से शामिल हैं।

अन्य समाचार