बलिया में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक की मौत

बलिया में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक की मौत

संसू, बलिया (बेगूसराय) : बलिया थाना क्षेत्र के पूर्वी छोड़ एनएच 31 स्थित मिसरिया ढाबा के पास शनिवार की मध्य रात्रि सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक की मौत हो गई। घटना के बाद सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही गश्ती पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं दोनों युवक को उठाकर बलिया अनुमंडलीय अस्पताल लाया, जहां चिकित्सक ने दोनों युवक को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद दोनों मृत युवक को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। एक मृत युवक के पास से आधार कार्ड मिला, जिसपर युवक की पहचान हुई और इसकी सूचना स्वजन को दी गई। स्वजन के पहुंचने पर दोनों युवक के पहचान की पुष्टि हुई। मृत युवक की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के सालेहचक पंचायत के सालेहचक गांव वार्ड 11 निवासी मो. राजू के 21 वर्षीय पुत्र मो. असफाक एवं दूसरा मृत युवक सालेहचक वार्ड 10 निवासी मो. मनीर के 28 वर्षीय पुत्र मो. इसामूल के रूप में हुई। मो. असफाक बीए का छात्र है जो पढ़ाई के साथ सेना में भर्ती की तैयारी करता था एवं अविवाहित था। उसके पिता परदेश में मजदूरी करते हैं। वही दूसरा मृतक मो. इसामूल दो भाई एक बहन है। बड़ा भाई आर्मी का जवान है जो जम्मू कश्मीर के लद्दाख में कार्यरत हैं। मृतक इसामूल शादीशुदा है, जिसे एक पुत्री है। पत्नी रुखसार गर्भवती हैं। घटना की सूचना मिलते ही दोनों के परिवार में कोहराम मचा गया। सूचना पर दोनों के स्वजन एवं मुखिया प्रतिनिधि सह युवा राजद के जिलाध्यक्ष मो. फैजू रहमान के अलावा ग्रामीण सदर अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली एवं पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। घटना के संबंध में स्वजनों ने बताया कि दोनों दोस्त शनिवार की सुबह भागलपुर जिला के नारायणपुर स्थित इसामूल के ससुराल गए थे। वहां से अपनी साली का लड़का देखने के लिए भागलपुर शहर गए। घर वापसी में शनिवार की रात्रि मुंगेर के रास्ते बलिया लौट रहे थे। मध्य रात्रि बलिया के जानीपुर से पूरब मिसरिया ढाबा के समीप अनियंत्रित अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों बाइक सवार दोस्त की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अपाचे बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जिसे उठाकर पुलिस ने थाना लाई। घटना के बाद वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया। दोनों मृतक के परिवार वालों का रो रोकर हाल बेहाल है। थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया गया है।

अन्य समाचार