185 बीएलओ को तीन शिफ्ट में दिया गया प्रशिक्षण

185 बीएलओ को तीन शिफ्ट में दिया गया प्रशिक्षण

संवाद सहयोगी, तेघड़ा (बेगूसराय) : मतदाता पहचान पत्र में आधार नंबर जोड़ने की प्रक्रिया का प्रशिक्षण रविवार को तेघड़ा प्रखंड मुख्यालय के अटल कलाम भवन के सभागार में एसडीओ राकेश कुमार की मौजूदगी में दिया गया। प्रशिक्षण में प्रखंड के चिन्हित सभी 185 बीएलओ को तीन शिफ्ट में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में उपस्थित बीएलओ को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि तेघड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित ईआरओ व एईआरओ को तत्परता के साथ अपने-अपने क्षेत्र के बीएलओ के साथ पंचायत एवं बूथ स्तर पर समीक्षा बैठक कर एक विशेष अभियान के तहत बीएलओ को होम टू होम जाकर मतदाताओं से संपर्क करते हुए आधार नंबर संग्रह करने तथा गरूड़ एप के जरिए प्रमाणीकरण करने का निर्देश दिया।
अभाविप की बैठक में सदस्यता अभियान और शैक्षणिक आंदोलन पर हुई चर्चा यह भी पढ़ें
जिला सहायक निर्वाचक निबंधन अधिकारी सह बीडीओ संदीप कुमार पांडे ने कहा कि सरकार ने आधार कार्ड को मतदाता पहचान पत्र से जोड़ने का नियम जारी किया है। नए नियम के तहत अब एक अगस्त 2022 या उससे पहले तक वोटर लिस्ट में जिनके भी नाम हैं, उन्हें अपना आधार लिंक करवाना होगा। अगस्त माह में सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में जाकर मतदाता सूची में संशोधन के लिए काम करेंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग ने मतदाताओं के लिए अलग से साफ्टवेयर तैयार किया है। इसके माध्यम से मतदाताओं के नाम काटने, एवं नाम जोड़ने का सीधा संदेश मतदाताओं के मोबाइल नंबर पर मिल सकेगा। सभी बूथ लेवल के अधिकारी अपने-अपने बूथों और मतदाताओं के घर जाकर मतदाताओं के आधार कार्ड से मतदाता सूची में फिड करेंगे। बैठक में प्रशिक्षक मोहम्मद अमूल हक एवं पर्यवेक्षक सह प्रधानाध्यापक अरुण कुमार राम, जयशंकर प्रसाद, संजीत कुमार के अलावा बीएलओ रंजन पाठक, राजू पासवान आदि मौजूद थे।

अन्य समाचार