प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की डीएम ने की समीक्षा

जागरण संवाददाता, सुपौल: जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले में कुल 53142 लाभार्थी का खाता एनपीसीआइ नहीं हुआ है। यह 31 अगस्त तक किया जाना है। जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा सभी बैंक प्रबंधक को निदेश दिया गया कि एनपीसीआइ सीडिग को प्राथमिकता के आधार पर करें। सभी कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार को निदेश दिया गया कि शेष बचे लाभार्थी को संबंधित बैंक ले जाकर एक सप्ताह के अंदर एनपीसीआइ सीडिग कराना सुनिश्चित करेंगे। जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत कुल 266393 लाभार्थी में 232438 लाभार्थी के द्वारा ई-केवाईसी करा लिया गया है। 33955 लाभार्थी का ई-केवाईसी कराया जाना लंबित है। सभी कृषि समन्वयक और सभी किसान सलाहकार को निदेश दिया गया कि शेष बचे लाभार्थी को वसुधा केंद्र ले जाकर एक सप्ताह के अंदर ई-केवाईसी कराना सुनिश्चित करेंगे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत 1849 लाभार्थियों का आधार मिसमैच है। सभी कृषि समन्वयक और सभी किसान सलाहकार के पास पंचायतवार आधार मिसमैच की सूची उपलब्ध है। डीएम ने सभी कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार को निदेश दिया कि ऐसे सभी लाभार्थी की पहचान कर उनका आधार, बैंक खाता, किसान पंजीकरण में आवश्यक सुधार एक सप्ताह में शत-प्रतिशत कराना सुनिश्चित करेंगे। सभी कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार को निदेश दिया गया कि अनुचित तरीके से लाभ प्राप्त करने वाले सभी किसानों की पहचान कर स्टाप पेमेंट कराया जाय। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत सभी लाभुकों का शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन डीबीटी कृषक सत्यापन एप के माध्यम से किए जाने का निदेश दिया गया। उन्होंने सभी कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार को निदेश दिया कि डीजल अनुदान योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए सही कृषक को आनलाइन आवेदन कराना सुनिश्चित करें। सभी कृषि समन्वयक प्रतिदिन डीजल अनुदान आवेदनों निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे।


अन्य समाचार